प्रदेश में 42,522 मतदाताओं की बढ़ौत्तरी

Edited By Updated: 20 Jan, 2017 10:50 AM

42 522 voters in the state  s growth

प्रदेश के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण का कार्य 1 जनवरी, 2017 की अर्हता तारीख के आधार पर पूर्ण हो चुका है और फोटोयुक्त मतदा

शिमला : प्रदेश के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण का कार्य 1 जनवरी, 2017 की अर्हता तारीख के आधार पर पूर्ण हो चुका है और फोटोयुक्त मतदाता सूची 10 जनवरी को अंतिम रूप में प्रकाशित की जा चुकी है। प्रारूप प्रकाशन 1 जनवरी, 2016 के समय प्रदेश के समस्त 68 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में कुल 47,69,234 मतदाताओं के नाम दर्ज थे। पुनरीक्षण के दौरान कुल 88,116 नए मतदाता पंजीकृत हुए हैं। इस बार 18-19 आयु वर्ग में 33,287 तथा 19 से अधिक आयु वर्ग में 54,829 नए मतदाताओं के नाम दर्ज हुए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि 45,594 मतदाताओं के नाम मृत्यु/स्थान परिवर्तन व दोहरे पंजीकरण आदि के कारण मतदाताओं सूचियों से हटाए गए हैं।

इस प्रकार मतदाता सूची में कुल 42,522 मतदाताओं की बढ़ौत्तरी हुई है, जोकि प्रारूप में प्रकाशित मतदाताओं की 0.89 प्रतिशत बढ़ौत्तरी है। इस प्रकार प्रदेश के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में अब कुल 48,11,756 मतदाता पंजीकृत हैं, जिसमें 24,58,881 पुरुष तथा 23,52,875 महिलाएं हैं। प्रदेश की जनसंख्या लिंगानुपात 972 की तुलना में मतदाताओं का लिंगानुपात 957 है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में समस्त विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक 90,320 मतदाता सुलह-14 निर्वाचन क्षेत्र व सबसे कम 22,686 मतदाता लाहौल व स्पीति-21 (अनुसूचित जनजाति) निर्वाचन क्षेत्र में हैं।

उपरोक्त अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची का नि:शुल्क निरीक्षण संबंधित जिला निर्वाचन कार्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ए.डी.एम.-एस.डी.एम.) सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार-नायब तहसीलदार) के कार्यालयों में अथवा प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल अधिकारियों के पास उपलब्ध सूची से किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त राज्य के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियां निर्वाचन विभाग के इंटरनैट वैबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। कोई भी व्यक्ति इन सूचियों में दर्ज नामों की पुष्टि उपरोक्त वैबसाइट पर भी कर सकता है। इच्छुक व्यक्ति इन मतदाता सूचियों की पी.डी.एफ. फाइलों की सी.डी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश शिमला के कार्यालय या संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से भी प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए निर्वाचन विभाग के टोल फ्री नं.-1950 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!