Edited By Dishant Kumar, Updated: 08 Apr, 2021 09:23 PM
मंडी में नगर निगम चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद जयराम कैबिनेट में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा को चुनौती देते हुए कहा कि वे विधायक पद से त्यागपत्र दें और फिर चुनाव लड़े उन्हें अपनी असलियत का पता चल जाएगी । उन्होंने...
मंडी में नगर निगम चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद जयराम कैबिनेट में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा को चुनौती देते हुए कहा कि वे विधायक पद से त्यागपत्र दें और फिर चुनाव लड़े उन्हें अपनी असलियत का पता चल जाएगी । उन्होंने कहा कि जो पिता की बैसाखियों पर विधायक बना हो उसके बारे में क्या कहा जा सकता है । पिता पं सुखराम के बगैर अनिल शर्मा का अस्तित्व शून्य है । आने वाले चुनाव में उनको असलियत पता चल जाएगी । महेंद्र सिंह ने कहा कि पंडित सुखराम ने अपनी मेहनत से राजनीति में अलग स्थान बनाया था लेकिन उनके बेटे का कोई योगदान नहीं है वो केवल अपने पिता के नाम से आगे बड़े हैं ।
मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा सुखराम परिवार के सामने अगर कोई अवसर आता है तो वे केवल अपने लिए उसका फायदा उठाना जानते हैं जबकि बीजेपी पूरे समाज के बारे में सोचती है । अब सुखराम अपने पोते को किसी ना किसी रूप से राजनीति में प्रवेश दिलाना चाहते हैं लेकिन लोग उसकी असलियत जान चुके है और उनके बहकावे में आने वाले नहीं है ।