युवक की मौत मामला : मृतक के ससुर ने SP हमीरपुर से की निष्पक्ष जांच की मांग

Edited By Vijay, Updated: 18 Oct, 2018 11:35 PM

youth death case  father in law demanded fair probe from sp hamirpur

दोस्त की शादी में पालमपुर से हमीरपुर के चौकी जम्बाला में शादी में आए युवक अरविंद की संदिग्ध मौत के मामले में वीरवार को मृतक युवक अरविंद कुमार का ससुर कर्म चंद सहित आधा दर्जन रिश्तेदार वीरवार को एस.पी. हमीरपुर रमन कुमार मीणा से मिले।

हमीरपुर: दोस्त की शादी में पालमपुर से हमीरपुर के चौकी जम्बाला में शादी में आए युवक अरविंद की संदिग्ध मौत के मामले में वीरवार को मृतक युवक अरविंद कुमार का ससुर कर्म चंद सहित आधा दर्जन रिश्तेदार वीरवार को एस.पी. हमीरपुर रमन कुमार मीणा से मिले। इस दौरान मृतक युवक के ससुर कर्म चंद ने एक ज्ञापन भी एस.पी. को सौंपा और मामले की निष्पक्ष जांच करने की गुहार लगाई।

उलटी दिशा में मिला मृतका का मोबाइल फोन
मृतक के ससुर ने बताया कि वह घटना स्थल पर गए थे, जहां पर उनके दामाद का शव मिला है, उस जगह पर किसी अनजान व्यक्ति का पहुंचना नामुमकिन है और जहां पर शव मिला है, उससे एक किलोमीटर उलटी दिशा में मृतक का मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है। इससे प्रतीत होता है कि किसी ने अरविंद को मारकर नाले में फैंका है।

रोहड़ू से आए 2 लड़कों को गिरफ्तार करे पुलिस
वहीं कर्म चंद ने आरोप लगाए हैं कि शादी में जो 2 लड़के रोहड़ू से आए हुए थे वे रात को ही गायब हो गए, उनका सुराग लगाना बेहद जरूरी है तथा पुलिस जल्द उक्त दोनों लड़कों को गिरफ्तार करे। वहीं एस.पी. हमीरपुर रमन कुमार मीणा का कहना है कि पुलिस उक्त मामले में निष्पक्ष जांच कर रही है तथा जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!