Dalhousie में सर्दी का कहर, -4 degree पहुंचा पारा

Edited By Ekta, Updated: 31 Dec, 2018 11:50 AM

winter havoc in dalhousie

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में सर्दी ने अपना दोहरा असर दिखाना शुरू कर दिया है। एक ओर चमचमाती धूप तो दूसरी ओर कंपकपाती ठंड। बता दें कि सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल डलहौजी में इसका असर देखने को मिल रहा है। यूं देखें तो दिन में चमकदार धूप खिली रहती...

डलहौजी (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में सर्दी ने अपना दोहरा असर दिखाना शुरू कर दिया है। एक ओर चमचमाती धूप तो दूसरी ओर कंपकपाती ठंड। बता दें कि सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल डलहौजी में इसका असर देखने को मिल रहा है। यूं देखें तो दिन में चमकदार धूप खिली रहती है लेकिन ठंड इतनी ज्यादा है कि आग सेके बिना रहा नहीं जाता है। इन दिनों डलहौजी में तापमान माइनस 4 डिग्री के करीब पहुंच गया है। अत: लोगों को ठंड से काफी परेशानियां हो रही है और दूसरी ओर बात की जाए पर्यटकों की तो वह इस ठंड का जमकर मज़ा ले रहे हैं। ठंड से बचने के लिए चाहे हाथों में दस्ताने सिर पर टोपी पूरे शरीर को गर्म जैकिट शाल से ढक कर रखा है लेकिन फिर भी ठंडी आइसक्रीम और सोफ्टी जरुर खाते दिखाई देंगे। 
PunjabKesari

डलहौजी के टूरिस्ट पॉइंट पंज्पुला में तो ठंड से पानी के स्त्रोत पूरी तरह से जम चुके हैं और वाटर फॉल भी नाम मात्र ही रह गया है जिस पानी के स्त्रोतों से पर्यटक अक्सर अठखेलियां करते दिखाई देते थे वह पूरी तरह कोहरे से जम चुके हैं। इसके अलावा पानी की जरूरत सबसे ज्यादा है परन्तु कोहरे की ठंड से सुबह नलकों में पानी जाम रहता है जिसकी वजह से लोगों की परेशानी ओर बढ़ गई है। स्थानीय लोगों को कोहरे की ठंड में अपने दिनचर्या के कामों के लिए सुबह देरी से ही निकलना पड़ रहा है।
PunjabKesari

इस वर्ष सर्दी दिसम्बर के महीने में इतनी अधिक है तो अभी सर्दी के दो महीने आगे ओर है जिससे लोगों की मुश्किलें और अधिक बढेंगी। स्थानीय केवल कुमार ने बताया कि डलहौजी में इतनी ठंड हो गई है कि यहां के जितने जल स्त्रोत है। वह पूरी तरह कोहरे से जम चुके हैं। यहां टूरिस्ट घूमने के लिए आ रहे हैं। मुंबई से आए पर्यटकों ने बताया कि डलहौजी में बहुत ही ज्यादा ठंडा मौसम है जोकि हमने जीवन में ऐसी ठंड पहली बार देखी है लेकिन हम इसका खूब लुत्फ उठा रहे हैं।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!