अनुबंध में लाए जाएं 2630 SMC शिक्षक

Edited By Ekta, Updated: 05 Nov, 2018 01:34 PM

to be brought into contract 2630 smc teacher

पीरियड बेसिस स्कूल टीचर यूनियन ऊना का प्रतिनिधिमंडल रविवार को पालकवाह में एस.एम.सी. यूनियन के जिला प्रधान अनवर खान की अगुवाई में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को विभिन्न समस्याओं के बारे में भी अवगत करवाया।...

टाहलीवाल (गौतम): पीरियड बेसिस स्कूल टीचर यूनियन ऊना का प्रतिनिधिमंडल रविवार को पालकवाह में एस.एम.सी. यूनियन के जिला प्रधान अनवर खान की अगुवाई में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को विभिन्न समस्याओं के बारे में भी अवगत करवाया। संघ ने बताया कि प्रदेश में 2630 एस.एम.सी. शिक्षक सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं। सभी एस.एम.सी. अध्यापक आर. एंड पी. नियमानुसार आर.टी.ई. के लिए जरूरी सभी शैक्षणिक योग्यता टैट आदि को पूरा करते हैं, साथ ही सभी एस.एम.सी. शिक्षकों की नियुक्तियां शिक्षा उपनिदेशकों की अनुमति पर उपमंडलाधिकारियों की अध्यक्षता में नियुक्त कमेटी ने की हैं। उन्होंने बताया कि एस.एम.सी. शिक्षकों को प्रदेश के दुर्गम स्कूलों में लगाया या फिर वहां लगाए गए हैं, जहां पिछले 2 साल से अध्यापकों के पद खाली थे।

एस.एम.सी. अध्यापक पिछले 6 वर्षों से लगातार प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में कम वेतन और बिना किसी अवकाश के सेवाएं दे रहे हैं और कई स्कूल तो एस.एम.सी. अध्यापकों के सहारे ही चल रहे हैं। संघ ने सरकार से मांग की है कि सभी एस.एम.सी. शिक्षकों को उनकी ज्वाइङ्क्षनग तिथि से सेवाकाल को जोड़कर अनुबंध पॉलिसी के तहत लाया जाए, जिससे एस.एम.सी. अध्यापकों का भविष्य सुरक्षित हो सके। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एस.एम.सी. शिक्षकों की मांगों को ध्यान से सुना तथा जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर ऊना जिला के उपप्रधान नवदीप कुमार, महासचिव चंद्रमोहन, कैशियर प्रवेश कुमारी, एडवाइजर मोनिका जैन, बनीता, ज्योति, अंजना, ङ्क्षबदु, पूनम कुमारी, अनीता कुमारी, शिवानी, मोनिका, अमन कुमारी, शमा, पंकज कुमार, मुकेश कुमार, सुलिन्द्र, दिनेश व सुरेन्द्र सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!