थर्ड बटालियन पंडोह में शुरू हुई 'अभिनव पहल' इन बच्चों को विभिन्न खेलों का दिया जा रहा प्रशिक्षण

Edited By kirti, Updated: 22 Dec, 2018 04:24 PM

third battalion launched in pandoh  innovative initiative

हिमाचल पुलिस की थर्ड बटालियन पंडोह की ''अभिनव पहल'' शुरू हो गई है और शुरूआती दौर में इसमें 329 बच्चों ने अपना पंजीकरण भी करवा लिया। बटालियन के मैदान में कमांडेंट अंजुम आरा ने अभिनव पहल अभियान का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। जोकि आने वाली 15 जनवरी...

मंडी(नीरज) : हिमाचल पुलिस की थर्ड बटालियन पंडोह की 'अभिनव पहल' शुरू हो गई है और शुरूआती दौर में इसमें 329 बच्चों ने अपना पंजीकरण भी करवा लिया। बटालियन के मैदान में कमांडेंट अंजुम आरा ने अभिनव पहल अभियान का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। जोकि आने वाली 15 जनवरी 2019 तक जारी रहेगा। बता दें कि थर्ड बटालियन पंडोह ने अपने स्तर पर स्कूली बच्चों और अन्य खिलाड़ियों को फ्री में कोचिंग देने का निर्णय लिया है और इसे नाम दिया गया है ’’अभिनव पहल’’। कक्षा छठी से बाहरवीं और आसपास के अन्य खिलाड़ी इस कैंप में भाग ले रहे हैं। अभी तक 329 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। जिसमें 257 लड़के और 72 लड़कियां शामिल हैं। यहां पर सिर्फ उन्हीं खेलों की कोचिंग दी जाएगी। जिसके कोच या फिर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बटालियन के पास मौजूद हैं।

अभिनव पहल का उद्देश्य बच्चों को नशे से दूर रखना

इनमें वालीबॉल, फुटबॉल, हॉकी, बेडमिंटन, क्रिकेट, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, कबड्ड़ी और टेबल टेनिस का प्रशिक्षण मुख्य रूप से शामिल किया गया है। थर्ड बटालियन पंडोह की कमांडेंट अंजुम आरा ने बताया कि बच्चे इस कोचिंग कैम्प में बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं और खेलो के प्रति बच्चो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया यह कोचिंग कैम्प रोजाना शाम 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों के चलते इसकी समय सीमा निर्धारित की गई है जबकि वार्षिक परीक्षाओं के बाद भी इसे लगातार आयोजित किया जाएगा। अंजुम आरा ने बताया कि अभिनव पहल का उद्देश्य बच्चों को नशे से दूर रखना एवं उनका शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास करना है। इस मौके पर बटालियन के डीएसपी फिरोज खान और रोहित मृगपुरी सहित अन्य पुलिस कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!