किन्नौर के रिब्बा नाले में आई भयंकर बाढ़, गांव हुए जलमग्न

Edited By Jyoti M, Updated: 05 Aug, 2025 04:01 PM

there was a huge flood in ribba nallah of kinnaur villages got submerged

किन्नौर जिले में भारी बारिश के कारण हालात गंभीर हो गए हैं। रिब्बा नाले में अचानक आई बाढ़ ने इलाके में तबाही मचा दी है, जिससे लोगों के बाग-बगीचे और संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ है। नाले का पानी और मलबा रिहायशी इलाकों तक पहुँच गया है, जिससे लोग दहशत...

हिमाचल डेस्क। किन्नौर जिले में भारी बारिश के कारण हालात गंभीर हो गए हैं। रिब्बा नाले में अचानक आई बाढ़ ने इलाके में तबाही मचा दी है, जिससे लोगों के बाग-बगीचे और संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ है। नाले का पानी और मलबा रिहायशी इलाकों तक पहुँच गया है, जिससे लोग दहशत में हैं। लगातार बारिश के कारण स्थिति और भी चिंताजनक बनी हुई है।

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं। बाढ़ के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 005 भी बंद हो गया है, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी इतनी भयावह बाढ़ नहीं देखी। अचानक पानी का स्तर बढ़ने से उन्हें संभलने का मौका भी नहीं मिला। प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से नुकसान का जायजा लिया जा रहा है और प्रभावितों को हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!