हिमाचल में कोरोना से निपटने को ली जाएगी इनकी मदद, सरकार ने दिया नियुक्ति प्रस्ताव

Edited By Vijay, Updated: 27 Mar, 2020 04:10 PM

their help will be taken to deal with corona in himachal

देशभर में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए अब हिमाचल सरकार आर्मी मैडीकल ऑफिसरों की मदद लेगी। सरकार ने सैन्य और अर्द्धधसैनिक बलों से सेवानिवृत्त या रिलीज हुए सभी चिकित्सा अधिकारियों, संकाय सदस्यों और पैरा मैडीकल स्टाफ को चिकित्सा...

शिमला: देशभर में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए अब हिमाचल सरकार आर्मी मैडीकल ऑफिसरों की मदद लेगी। सरकार ने सैन्य और अर्द्धधसैनिक बलों से सेवानिवृत्त या रिलीज हुए सभी चिकित्सा अधिकारियों, संकाय सदस्यों और पैरा मैडीकल स्टाफ को चिकित्सा अधिकारी और पैरा मैडीकल स्टाफ के पदों पर नियुक्ति का प्रस्ताव दिया है। यह प्रस्ताव 1 अप्रैल, 2020 से अगले आदेशों तक प्रभावी रहेगा। उनके पास समकक्ष या एनालॉग पद पर काम के अनुभव के साथ इन पदों पर नियुक्ति के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक, व्यावसायिक योग्यता और क्वालिफाइंग सेवा होनी चाहिए।

वन स्टॉप गैप व्यवस्था के रूप में प्रस्ताव

अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह प्रस्ताव पूरी तरह से अस्थायी आधार पर वन स्टॉप गैप व्यवस्था के रूप में है और बिना किसी नोटिस दिए या कोई कारण बताए बिना समाप्त या वापस लिए जा सकता है। उन्हें पद के न्यूनतम वेतन बैंड और ग्रेड वेतन के बराबर निर्धारित मासिक वेतन या मानदेय का भुगतान किया जाएगा।

राशन लेने के लिए फोन पर आएगा मैसेज

हिमाचल के राशन कार्ड उपभोक्ताओं को अब सस्ता राशन लेने के लिए मोबाइल फोन पर मैसेज आएगा। जब तक मैसेज नहीं आएगा तब तक उपभोक्ता राशन लेने नहीं आएंगे। कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश में लागू कफ्र्यू के चलते यह व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन डिपो में 30 से 35 लोग ही राशन के लिए आएंगे। प्रति घर से एक व्यक्ति डिपो में राशन के लिए आएगा।

डिपो से निर्धारित समय पर उठाना होगा राशन

डिपो से यह राशन भी निर्धारित समय पर उठाना होगा। प्रदेश सरकार ने व्यवस्था की है कि राशन लेते वक्त लोग आपस में दूरी बनाकर रखें। इसके लिए एक-एक मीटर की दूरी पर गोले लगाए गए हैं। इसमें व्यक्ति खड़ा रहकर अपनी बारी का इंतजार करेगा। खाद्य आपूर्ति सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि राशन लेने के लिए उपभोक्ताओं के मोबाइल पर मैसेज आएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!