Edited By Swati Sharma, Updated: 29 Jan, 2026 02:02 PM

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक नौवीं कक्षा की छात्रा को जबरन कैफे में ले गया और फिर उसके साथ अश्लील हरकत की। घटना के बाद छात्रा मानसिक तनाव में है। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस...
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक नौवीं कक्षा की छात्रा को जबरन कैफे में ले गया और फिर उसके साथ अश्लील हरकत की। घटना के बाद छात्रा मानसिक तनाव में है। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
कैफे में ले जाकर की अश्लील हरकत
पीड़िता की मां के अनुसार, बच्ची रोज की तरह स्कूल गई हुई थी। शाम को घर लौटने पर उसका व्यवहार बदला हुआ और डरा-सहमा नजर आया। जब मां ने उससे पूछताछ की तो उसने आपबीती सुनाई। छात्रा ने बताया कि एक युवक उसे डरा-धमकाकर नादौन मेले में ले गया और वहां एक कैफे में बैठाया। इसके बाद छात्रा के साथ अनुचित शारीरिक व्यवहार किया, जिससे उसे मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। छात्रा के व्यवहार में आए बदलाव को देखते हुए परिजन उसे स्कूल लेकर गए, जहां प्रधानाचार्य की मौजूदगी में उससे बातचीत की गई। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
मामला दर्ज
नाबालिग की मां की शिकायत पर पुलिस थाना बड़सर में मामला दर्ज कर लिया गया है। नाबालिग से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस जांच को पूरी संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ आगे बढ़ा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।