कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर ट्रेन दौड़ा रही है यह महिला चालक

Edited By prashant sharma, Updated: 20 Apr, 2021 04:57 PM

the female driver is running the train on the kalka shimla railway track

विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक के लगभग 100 वर्षों के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है। जो हो रहा है उस पर अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया था, पर जब लोगों ने देखा तो हैरान रह गए। इस ट्रैक पर एक महिला ट्रेन दौड़ाती हुई दिखाई दी है।

सोलन : विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक के लगभग 100 वर्षों के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है। जो हो रहा है उस पर अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया था, पर जब लोगों ने देखा तो हैरान रह गए। इस ट्रैक पर एक महिला ट्रेन दौड़ाती हुई दिखाई दी है। दिल्ली-शिमला वॉल्वो बस महिला चालक द्वारा चलाने के बाद अब कालका-शिमला विश्व धरोहर रेलवे ट्रैक पर भी एक महिला ट्रेन चलाती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि, रेलवे बोर्ड ने महिला द्वारा ट्रेन चलाने को लेकर किसी भी प्रकार का प्रचार नहीं किया है, लेकिन जब महिला चालक पर लोगों की नजर पड़ रही है, वे इससे हैरान जरूर हो रहे हैं। हालांकि यह महिला पिछले दो महीनों से कालका-शिमला रूट पर ट्रेन दौड़ा रही है, लेकिन इस बात की किसी को भी जानकारी नहीं है। यही नहीं, ट्रेन में बैठी सवारियों को भी नहीं पता होता कि उनको मंजिल तक पहुंचने के लिए ट्रेन कौन चला रहा है। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि प्रदेश की सड़कों पर बसें दौड़ने के बाद लोहे की सड़क पर महिला पायलट ट्रेन को चला रही है। कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर महिला ट्रेन चला रही है, इसका खुलासा विश्व हेरिटेज-डे पर देखा गया। 

जब पत्रकार विश्व हेरिटेज-डे को लेकर कालका-शिमला ट्रैक पर पहुंचे। इस दौरान कालका से शिमला जाती ट्रेन में महिला चालक को देखा। बताया जा रहा है कि यह महिला चालक पिछले दो महीने से कालका-शिमला विश्व धरोहर पर ट्रेन चला रही है और लगभग चार महीने पहले से कालका में दीप्ती की पोस्टिंग हुई हैं। इससे पहले दीप्ती अंबाला डिवीजन के हैडक्वार्टर तैनात थी और वहां रहकर उन्होंने ब्रॉडगेज ट्रैक पर ट्रेनें दौड़ाई हैं। दीप्ती छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं और ऐसी महिला है, जो कि पहली बार कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर ट्रेन चला रही है। हालांकि, रेलवे बोर्ड अधिकारी इस बात की औपचारिक पुष्टि नहीं कर रहे हैं, लेकिन महिला को ट्रैक पर ट्रेन चलाते हुए देखा गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!