कोविड-19 के दौर में गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की भी सुध ले सरकार : अभिषेक

Edited By prashant sharma, Updated: 23 May, 2020 03:05 PM

take care of patients suffering from serious diseases  abhishek

स्टेट कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की पैरवी करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के बचाव में लगी सरकार गंभीर बीमारियों से त्रस्त मरीजों की भी सुध ले।

हमीरपुर : स्टेट कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की पैरवी करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के बचाव में लगी सरकार गंभीर बीमारियों से त्रस्त मरीजों की भी सुध ले। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौर में सरकार व सिस्टम का सारा फोक्स महामारी से बचाव पर है। ऐसे में किडनी, कैंसर, हार्ट जैसी गंभीर बीमारियों के मरीजों को माकूल उपचार नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण से ऐसे मरीज हाल-बेहाल हैं। उन्होंने कहा कि पीजीआई चंडीगढ़ जिस पर हिमाचल के मरीजों का भारी दबाव रहता है, यहां इन मरीजों के नॉर्मल चेकअप तो हो रहे हैं लेकिन ऑप्रेशन थियेटर बंद होने के कारण इन्हें ऑप्रेशन की डेट नहीं मिल पा रही है। इतना ही नहीं इन मरीजों को इस वक्त जरूरी दवाईयां जो चंडीगढ़ या बाहरी राज्यों में ही मिलती हैं का भी कोई इंतजाम नहीं हो पा रहा है। कमोवेश यह स्थिति करीब-करीब समूचे हिमाचल में एक जैसी है। 

उन्होंने कहा कि सरकार इस वक्त हेल्थ को लेकर सकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास करे, क्योंकि कोरोना की दहशत के चलते सब अस्त व्यस्त है। जिस कारण से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीज असुरक्षा के माहौल में हैं। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस वक्त सरकार की पहली प्राथमिकता कोरोना से बचाव की है। लेकिन दूसरा पहलु यह भी है कि इलाज के अभाव में लाचार गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीज कोरोना की चपेट में आने वाले मरीजों से कहीं ज्यादा संख्या में हैं, इसलिए सरकार इन मरीजों की भी सुध ले व इनके लिए माकूल इंतजाम करवाए, क्योंकि इन बीमारियों से भी ऐसे लोगों की जान को खतरा लगातार बना हुआ है। उन्होंने कहा कि बिना मंत्री के चल रहे हेल्थ मंत्रालय में इस वक्त भ्रष्टाचार के आरोप न केवल दुर्भाग्यपूर्ण हैं बल्कि आम जन में सिस्टम के प्रति अविश्वास व असुरक्षा का माहौल पैदा कर रहे हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर दोषियों को जल्द कटघरे में खड़ा करके सरकार सख्त कार्रवाई करे ताकि कोरोना से जूझ रही जनता में उठ रहे भरोसे को फिर से कायम किया जा सके।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!