सबोर्डिनेट अलाइड सर्विसिज/पोस्ट्स (प्रीलिमिनिरी) परीक्षा में 584 उम्मीदवार पास

Edited By Vijay, Updated: 03 May, 2019 05:42 PM

subordinate allide services posts preliminary exam

हिमाचल प्रदेश सबोर्डिनेट अलाइड सर्विसिज/पोस्ट्स (प्रीलिमिनिरी) परीक्षा-2018 का परिणाम घोषित कर दिया है। बीते 7 अप्रैल को आयोजित हुई इस परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने घोषित किया। इस परीक्षा मेें 584 उम्मीदवार उत्तीर्ण...

शिमला: हिमाचल प्रदेश सबोर्डिनेट अलाइड सर्विसिज/पोस्ट्स (प्रीलिमिनिरी) परीक्षा-2018 का परिणाम घोषित कर दिया है। बीते 7 अप्रैल को आयोजित हुई इस परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने घोषित किया। इस परीक्षा मेें 584 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण हुए उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश सबोर्डिनेट अलाइड सर्विसिज/पोस्ट्स (मुख्य) परीक्षा के लिए क्वालीफाई हुए हैं। हिमाचल प्रदेश सबोर्डिनेट अलाइड सर्विसिज/पोस्ट्स (प्रीलिमिनिरी) परीक्षा में बैठने के लिए आयोग के पास 44,772 आवेदन आए थे। इसमें से 41,373 उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी हुए थे और हिमाचल प्रदेश मेें स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 28358 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी।

आयोग की वैबसाइट से डाऊनलोड करें आवेदन फॉर्म

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव एकता काप्टा ने कहा कि जिन उम्मीदवारों ने हिमाचल प्रदेश सबोर्डिनेट अलाइड सर्विसिज/पोस्ट्स (प्रीलिमिनिरी) परीक्षा-2018 उत्तीर्ण की हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे हिमाचल प्रदेश सबोर्डिनेट अलाइड सर्विसिज/पोस्ट्स (मुख्य) परीक्षा-2018 का आवेदन फॉर्म आयोग की वैबसाइट से डाऊनलोड करें और जारी किए दिशा-निर्देशों के तहत आवेदन फार्म भरें।

24 मई तक आयोग के कार्यालय में जमा करवाएं जरूरी दस्तावेज

उन्होंने कहा कि उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन फार्म सभी जरूरी दस्तावेजों सहित 24 मई को या इससे पहले हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के कार्यालय में जमा करवाएं। तय समय सीमा में आवेदन फार्म व जरूरी दस्तावेज जमा न करवाने पर संबंधित की उम्मीदवारी रद्द हो जाएगी। हिमाचल प्रदेश सबोर्डिनेट अलाइड सर्विसिज/पोस्ट्स (प्रीलिमिनिरी) परीक्षा-2018 का परिणाम आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!