श्रीखंड यात्रा के लिए इस दिन निकलेगी छड़ी यात्रा, महंत अशोक गिरी ने किया कैलेंडर का विमोचन

Edited By Vijay, Updated: 07 Jul, 2018 04:45 PM

stick journey will be on this day for the journey of shrikhand

श्रीखंड महादेव यात्रा इस साल प्रशासनिक तौर पर 15 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। इस यात्रा में निरमंड क्षेत्र की आराध्य देवी माता अम्बिका एवं श्रीपंच दशनामी जुना अखाड़ा निरमंड से श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए छड़ी यात्रा 23 जुलाई को शुरू की...

आनी: श्रीखंड महादेव यात्रा इस साल प्रशासनिक तौर पर 15 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। इस यात्रा में निरमंड क्षेत्र की आराध्य देवी माता अम्बिका एवं श्रीपंच दशनामी जुना अखाड़ा निरमंड से श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए छड़ी यात्रा 23 जुलाई को शुरू की जाएगी। इस बारे साधु संतों एंव मंदिर कमेटी ने बैठक की। बैठक में महंत अशोक गिरी ने बताया कि श्रीखंड महादेव यात्रा में गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व है। इस साल निरमंड जुना अखाड़ा से 23 जुलाई को छड़ी यात्रा निकाली जाएगी जिसमें देशभर के सैंकड़ों साधु-संत, शिव भगत व मंदिर कमेटी के सदस्य शामिल होंगे। जुना अखाड़ा की ओर से निमरंड मुख्यालय में हर दिन यात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा।


बढ़ाई जाए यात्रा की अवधि
बैठक में महंत अशोक गिरी ने श्रीखंड महादेव यात्रा में छड़ी यात्रा आदि आयोजन बारे एक जुना अखाड़ा के श्रीखंड यात्रा कैलेंडर का विमोचन किया। उन्होंने सरकार से मांग की है कि श्रीखंड महादेव यात्रा उत्तर भारत की प्रसिद्ध यात्रा बन चुकी है, जिसमें देशभर के श्रद्धालु हर साल यात्रा पर आते हैं, इसलिए श्रीखंड यात्रा जोकि जिला प्रशासन कुल्लू द्वारा 15 से 31 जुलाई तक आयोजित की जाती है। इस यात्रा की अवधि बढ़ाई जाए जिससे भारत के हर धार्मिक यात्री को यात्रा पर आने-जाने का समय मिल सके। इस यात्रा का समय 15 दिनों से बढ़ाकर एक माह किया जाए, जिसमें पूरे माह सरकार यात्रियों की सुरक्षा व चिकित्सा आदि का प्रबंध करे। इस बैठक में देवराज, हेमदत दिवाकर, पुष्पेंद्र शर्मा, अरविंद शर्मा, पपू चौहान, शिवराज व टिकमराम आदि सदस्य उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!