प्रदेश की 14 दवाओं के सैंपल फेल, 100 उद्योगों को नोटिस

Edited By Kuldeep, Updated: 11 Mar, 2019 07:04 PM

solan medicine sample fail industry notice

हिमाचल में बन रहीं 14 दवाओं के सैंपल फिर फेल हो गए हंै। देशभर में 37 दवाओं के सैंपल फेल हुए हंै। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सी.डी.एस.सी.ओ.) ने इस माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है। राज्य ड्रग विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन सभी उद्योगों को...

सोलन (पाल): हिमाचल में बन रहीं 14 दवाओं के सैंपल फिर फेल हो गए हंै। देशभर में 37 दवाओं के सैंपल फेल हुए हंै। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सी.डी.एस.सी.ओ.) ने इस माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है। राज्य ड्रग विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन सभी उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। यही नहीं, विभाग ने इन उद्योगों को बाजार से दवाओं के स्टॉक को रिकॉल करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। जिन दवाओं के सैंपल हुए उनमें ज्यादातर दवाएं एंटीबायोटिक, बुखार, दर्द, पेट के संक्रमण, एंटी एलर्जी, कैल्शियम और बी.पी. इत्यादि की दवाएं शामिल हैं। राज्य ड्रग विभाग ने पिछले एक वर्ष से ऐसे उद्योगों के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू कर दी है, जिनकी दवाओं के सैंपल फेल हो रहे हैं। इसी का ही परिणाम है कि अभी तक विभाग ने 25 उद्योगों के लाइसैंस निलंबित कर दिए हंै। इसके अलावा 100 उद्योगों को नोटिस जारी किए जा चुके हंै। इसके बावजूद भी प्रदेश में बन रहीं दवाओं के सैंपल फेल हो रहे हैं।

इन दवाओं के सैंपन फेल

सी.डी.एस.सी.ओ. द्वारा जारी किए ड्रग अलर्ट के अनुसार मैसर्ज ओरिजन फार्मा इंटरनैशनल खाड़ी मौजा काला अंब की सैफ्पोडोक्सिम और सस्पैंशन का बैच नंबर 17 जे-बी.डी. 502, मैसर्ज सल्यूस फार्मास्युटिकल  480/211 हरिपुर बद्दी की सैफिक्सिम एंड लैक्टिक एसिड वेसील्यूस का बैच नंबर एफएसपी 17159 ए, मैसर्ज थियोन फार्मास्युटिकल लिमिटेड सैनीमाजरा नालागढ़ की सैफ्ट्रिक्सोन एंड टाजोबैक्टम का बैच नंबर सीएफटीएन 17008 एफ, ग्रेक्योर फार्मास्युटिकल नालागढ़ की ऐसापैन-20 का बैच नंबर एन.टी. 171147,  मैसर्ज इंड -स्विफ्ट लिमिटेड (यूनिट 3) का रैनटिडाइन का बैच नंबर बीएटीसी-245,  जैक्सन लैबोरेटरीज  प्राइवेट लिमिटेड प्लाट नम्बर 56, 61 संसारपुर टैरेस जिला कांगड़ा की कैटोरोलेक ट्रोमैथामाइन का बैच नम्बर आई- 4754, फ्रैसैंनियस कबी ओनकोलोजी बद्दी की ल्यूकोवोरिन कैल्शियम इंजैक्शन का बैच नम्बर 887 वाईवाई 042, इनरिको फार्मास्युटिकल 131-132 झाड़माजरी बद्दी की लैट्रोजोल का बैच नम्बर ईएन 1804140टी, मैसर्ज सिमबिओसिंस फार्मास्युटिकल प्राइवेट (यूनिट 3) त्रिलोकपुर रोड का डोक्सीसाइक्लिन एंड लैक्टि एसिड का बैच नम्बर एस.ओसी-615 एफ, पोलेस्टार पावर इंडस्ट्रीज दामुवाला बरोटीवाला की सैफ्क्सिमाइन एंड लैक्टि का बैच नम्बर टी 180064 एफ, मैसर्ज हैल्थ बायोटैक लिमिटेड यूनिट 2 नालागढ़ बद्दी का निट्रोग्लिसरीन का बैच नम्बर बी.आई.ओ. 17441, मैसर्ज एलगैन हैल्थ केयर लिमिटेड 134/ 2 काला अंब की एसक्लोफेनेक, पैरासिटामोल, सेर्राश्पेप्टिडसे का बैच नम्बर एएचटी- 6615 व मैग ब्रो हैल्थ केयर मंझोली नालागढ़ की रैमीप्रिल का बैच नम्बर के.टी./ 262 का सैंफल फेल हुआ है।

अन्य राज्यों की 23 दवाओं के सैंपल फेल हुए

देश में जिन 37 दवाओं के सैंपल फेल हुए, उनमें प्रदेश की 14 दवाओं के अलावा पंजाब की 7, उत्तराखंड की 6, गुजरात की 2, मध्य प्रदेश की 2 व कुछ अन्य राज्यों की एक-एक दवा का सैंपल फेल हुआ है।

25 उद्योगों के लाइसैंस भी निलंबित किए

राज्य दवा नियंत्रक बद्दी नवनीत मरवाह ने कहा कि ड्रग विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। ड्रग विभाग ने प्रदेश में 100 उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। ये नोटिस उन सभी उद्योगों को दिए गए हैं, जिनमें कई खामियां पाई गई थीं। इसके अलावा विभाग ने 25 उद्योगों के लाइसैंस भी निलंबित किए हैं। जिन उद्योगों ने खामियों को दुरुस्त किया, उनके लाइसैंस बहाल किए गए। ड्रग विभाग ने इस मामले का कड़ा संज्ञान लिया है। प्रदेश में देश के कुल दवा के उत्पादन का 45 फीसदी उत्पादन हिमाचल में होता है। अन्य राज्यों की तुलना में प्रदेश में दवाओं के सैंपल कम फेल हो रहे हैं। ड्रग विभाग द्वारा इस मामले में की जा रही कार्रवाई इसका सबसे बड़ा कारण है। दवाओं की गुणवत्ता की जांच के लिए इंटैलीजैंस सेल का गठन किया है। प्रदेश में जिन उद्योगों की दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!