Edited By Kuldeep, Updated: 07 Aug, 2024 11:06 PM
राजधानी शिमला में स्क्रब टायफस से पहली मौत हुई है। आईजीएमसी में पहली जून से अब तक करवाए गए 301 टैस्टों में 44 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं जिसमें से कसुम्पटी के 91 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है।
शिमला (संतोष): राजधानी शिमला में स्क्रब टायफस से पहली मौत हुई है। आईजीएमसी में पहली जून से अब तक करवाए गए 301 टैस्टों में 44 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं जिसमें से कसुम्पटी के 91 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। यह 29 जुलाई को तेज बुखार होने पर भर्ती हुए थे और 2 अगस्त को यह स्क्रब टायफस पॉजिटिव पाए गए थे। इन्हें आईसीयू में रखा गया था, लेकिन बुधवार को इन्होंने दम तोड़ दिया है।
आईजीएमसी के एमएस डा. राहुल राव ने कहा कि जुलाई से सितम्बर माह में सभी जगह स्क्रब टायफस के रोगी आते हैं और शिमला में इस वर्ष इस बीमारी से पहली मौत हुई है। उन्होंने कहा कि स्क्रब टायफस एक जीवाणु से संक्रमित पिस्सू के काटने से फैलता है, जो खेतों, झाड़ियों व घर के आसपास घास में रहने वाले चूहों में पनपता है। जीवाणु चमड़ी के माध्यम से शरीर में फैलता है और स्क्रब टायफस बुखार बन जाता है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोगों को एहतियात बरतनी चाहिए और इसके लक्षण दिखने पर तुरंत स्थानीय अस्पताल में इलाज करवाना चाहिए।