Edited By Kuldeep, Updated: 03 Jun, 2024 09:55 PM
सराज क्षेत्र की ग्राम पंचायत तुंगाधार में सोमवार शाम के समय लगी आग से करीब 50 से अधिक कमरों का मकान जलकर राख हो गया है जिससे 24 परिवार बेघर हो गए हैं।
गोहर/सराज (ख्यालीराम): सराज क्षेत्र की ग्राम पंचायत तुंगाधार में सोमवार शाम के समय लगी आग से करीब 50 से अधिक कमरों का मकान जलकर राख हो गया है जिससे 24 परिवार बेघर हो गए हैं। इसके अलावा आग की लपटों ने 5 अन्य मकानों को भी आंशिक तौर पर नुक्सान पहुंचाया है। घटना से पीड़ित परिवारों को अनुमानित 5 करोड़ 30 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पंचायत प्रधान हेम राज ठाकुर ने बताया कि मकान में 24 परिवार रहते थे जिनके पास तन पर पहने कपड़ों के सिवाय कुछ भी नहीं बचा है। एक कमरे में देव श्रृंगा ऋषि की कोठी थी जिसमें रखे देवता के रथ को बचा लिया गया है जबकि देवता का पूरा सामान, पैसा और आभूषण जल गए हैं।
सूचना मिलने पर प्रशासन ने थुनाग से 2 फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए भेजा था लेकिन आग ने इतना रौद्र रूप धारण कर लिया था कि दोनों गाड़ियों की बौछारें भी आग पर काबू नहीं पा सकीं। स्थिति को देखते हुए एसडीएम थुनाग ने अग्निशमन की 2 गाड़ियां चैलचौक अग्निशमन केंद्र से बुलाईं। इसके अलावा आसपास के सैंकड़ों की संख्या में लोग आग बुझाने में जुटे रहे, बावजूद इसके आग ने 5 अन्य मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रशासन की ओर से मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार, कानूनगो और पटवारी समेत अन्य अधिकारी भी आग पर काबू पाने में जुटे रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here