सतीश हत्याकांड : पुलिस की जांच से खफा ग्रामीणों ने निकाली रोष रैली, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

Edited By Vijay, Updated: 03 Mar, 2020 03:57 PM

rural turnout the rally about investigation of police

बैजनाथ उपमंडल के संसाल गांव के अध्यापक सतीश की हत्या मामले में परिजनों ने पुलिस की ढीली जांच को लेकर मंगलवार को बैजनाथ के परिवहन निगम कार्यालय से लेकर एसडीएम कार्यालय तक गुस्साए संसाल, भट्टू, बीड़, दियोल व नोरी गांव के सैंकड़ों ग्रामीणों ने रैली...

बैजनाथ (कमल गुप्ता): बैजनाथ उपमंडल के संसाल गांव के अध्यापक सतीश की हत्या मामले में परिजनों ने पुलिस की ढीली जांच को लेकर मंगलवार को बैजनाथ के परिवहन निगम कार्यालय से लेकर एसडीएम कार्यालय तक गुस्साए संसाल, भट्टू, बीड़, दियोल व नोरी गांव के सैंकड़ों ग्रामीणों ने रैली निकालकर रोष व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस व प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि पुलिस इस मामले में ढील बरत रही है और असली मुजरिम अभी भी आराम से घूम रहे हैं।
PunjabKesari,Protest Image

मृतक सतीश के पिता दौलत राम व ग्रामीणों ने हिमाचल के राज्यपाल को एक ज्ञापन एसडीएम छवि नांटा के माध्यम से भेजा। इस ज्ञापन में मृतक सतीश के पिता दौलत राम और अन्य परिजनों ने मांग की है कि सतीश की मौत को हुए अढ़ाई महीने का समय हो गया है लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं और पुलिस कुछ भी जानकारी इस मामले में नही दे रही है। उन्होंने पुलिस को शक के आधार पर कुछ लोगों के नाम भी दिए थे, जिनसे पुलिस ने आज दिन तक कोई भी पूछताछ नहीं की।
PunjabKesari, Protest Image

उन्होंने पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली के खिलाफ भी आवाज उठाई है। राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में मांग की गई है कि सरकार इस मामले के जल्दी निपटारे के लिए एक एसआईटी का गठन करे ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले की गुत्थी जल्द से जल्द न सुलझाई गई तो आने वाले 10 दिन के अंदर बैजनाथ के चौबीन चौक में चक्का जाम कर हड़ताल करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी बैजनाथ प्रशासन व पुलिस की होगी।
PunjabKesari, SDM Baijnath Image

इस मौके पर एसडीएम बैजनाथ छवि नांटा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस मामले को उच्च अधिकारियों से बात करेंगे तथा जल्द ही इसे सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व विधायक किशोरी लाल, बीडीसी अध्यक्ष गीता देवी, नोरी पंचायत प्रधान विजय कुमार, संसाल के पंचायत प्रधान व भट्टू के पंचायत प्रधान सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!