भोपाल से आई रिपोर्ट, बर्ड फ्लू की पुष्टि

Edited By prashant sharma, Updated: 04 Jan, 2021 07:43 PM

report from bhopal confirmation of bird flu

देश के कुछ राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद अब हिमाचल प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। अलर्ट जारी होने के बाद पशुपालन विभाग ने राज्यों के सभी डीसी को इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर दी है।

शिमला : देश के कुछ राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद अब हिमाचल प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। अलर्ट जारी होने के बाद पशुपालन विभाग ने राज्यों के सभी डीसी को इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर दी है। वहीं हिमाचल की पौंग झील में पक्षियों के मरने का सिलसिला अभी भी जारी है। सूत्रों की मानें तो आईवीआरआई बरेली की प्रयोगशाला में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है लेकिन इसे तब तक पुष्ट नहीं माना जाएगा, जब तक मध्य प्रदेश की भोपाल प्रयोगशाला की रिपोर्ट नहीं आ जाती। अब हालांकि भोपाल से भी रिपोर्ट आ गई है और उसमें भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है। 
PunjabKesari
बता दें कि इससे पहले वन्य प्राणी विभाग ने पौंग झील में मृत पक्षियों के सैंपल जांच के लिए जालंधर भेजे थे, जिन्हें जालंधर की प्रयोगशाला की सिफारिश पर भोपाल भेजा गया है। वहीं पौंग झील में एक रोज पहले तक 1,446 पक्षी मर गए हैं। इससे लोगों में भी हड़कंप मच गया है। स्थानीय प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है और मछुआरों व अन्य लोगों को झील के आसपास न जाने की हिदायत दी है। पौंग झील में पिछले 5 दिनों से प्रवासी पक्षियों की रहस्यमयी तरीके से मौत हो रही है। लिहाजा मछली के शिकार पर भी रोक लगा दी गई है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!