Edited By Vijay, Updated: 08 Sep, 2021 10:08 PM

विश्व प्रसिद्व अटल टनल रोहतांग में तेज रफ्तार एचआरटीसी बस के वायरल वीडियो का कुल्लू पुलिस ने संज्ञान लिया है और पुलिस ने सैफ्टी नॉमज और डेंजर्स ड्राइविंग का 7500 रुपए चालान किया है। बस को चालक प्रवीण कुमार चला रहा था जोकि एचआरटीसी केलांग डिपो से...
कुल्लू (दिलीप/संजीव): विश्व प्रसिद्व अटल टनल रोहतांग में तेज रफ्तार एचआरटीसी बस के वायरल वीडियो का कुल्लू पुलिस ने संज्ञान लिया है और पुलिस ने सैफ्टी नॉमज और डेंजर्स ड्राइविंग का 7500 रुपए चालान किया है। बस को चालक प्रवीण कुमार चला रहा था जोकि एचआरटीसी केलांग डिपो से संबंधित है। पुलिस की तरफ चालान की कॉपी आरएम को भेजी गई है।
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि अटल टनल रोहतांग में एसआरटीसी बस को तेज रफ्तारी में चलाने का वीडियो वायरल हुआ है, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा एमवी एक्ट के तहत 7500 रुपए का चालान किया गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से चालान आरएम रिकांगपिओ को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग सीसीटीवी से कवर है और इसका कंट्रोल रूम में निरीक्षण लगातार किया जाता है। अटल टनल रोहतांग में इस तरह से रैश ड्राइविंग और ओवरटेक करने की अनुमति किसी को भी नहीं है।