Edited By Vijay, Updated: 24 Jun, 2025 01:57 PM
कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर समलेटू पुल पर हुए एक सड़क हादसे में पिकअप जीप के चालक की मौत हो गई। यह दुर्घटना गत रात करीब पौने 2 बजे हुई।
बिलासपुर (बंशीधर): कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर समलेटू पुल पर हुए एक सड़क हादसे में पिकअप जीप के चालक की मौत हो गई। यह दुर्घटना गत रात करीब पौने 2 बजे हुई। ट्रक चालक सुच्चा सिंह निवासी गांव पलाह- जामली तहसील सदर जिला बिलासपुर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह ट्रक लेकर जब पुल से गुजर रहा था, तभी अचानक पीछे से जोरदार टक्कर की आवाज आई। इस पर उसने नीचे उतरकर देखा तो एक पिकअप जीप ट्रक के पीछे कंडक्टर साइड की ओर 3-4 फुट अंदर तक घुस गई थी।
हादसे के दाैरान पिकअप चालक चमन लाल निवासी हवाणी व जिला मंडी वाहन में बुरी तरह फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद उसे पिकअप से निकाल कर एंबुलैंस के माध्यम से एम्स कोठीपुरा पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि यह दुर्घटना पिकअप चालक द्वारा तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई। पुलिस ने इस संबंध में यातायात थाना भगेड़ में मामला दर्ज कर लिया है। मृतक का एम्स में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की आगामी कार्रवाई यातायात थाना के सब इंस्पैक्टर धर्मपाल द्वारा की जा रही है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक