Edited By Jyoti M, Updated: 05 Aug, 2025 12:16 PM

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में स्थित घुमारवीं उपमंडल में उस समय हड़कंप मच गया, जब भारतीय सेना में सेवारत एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दधोल खुर्द गांव के निवासी अरुण कुमार उर्फ गोल्डी (37), पुत्र श्री राम पाल, रविवार को छुट्टी...
घुमारवीं (जम्वाल): हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में स्थित घुमारवीं उपमंडल में उस समय हड़कंप मच गया, जब भारतीय सेना में सेवारत एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दधोल खुर्द गांव के निवासी अरुण कुमार उर्फ गोल्डी (37), पुत्र श्री राम पाल, रविवार को छुट्टी पर अपने घर आए थे, लेकिन सोमवार को उनकी अचानक मृत्यु हो गई। यह घटना पूरे गांव और क्षेत्र में गम का माहौल पैदा कर गई है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को अरुण देलग कस्बे में एक दुकान के बाहर बेहोशी की हालत में पाए गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया। दुखद बात यह है कि उपचार के दौरान अरुण ने दम तोड़ दिया। इस दुखद घटना से उनका परिवार पूरी तरह टूट गया है। अरुण अपने पीछे अपनी पत्नी, दो छोटे बच्चों, बुजुर्ग माता-पिता और भाई को छोड़ गए हैं।
डी.एस.पी. घुमारवीं चन्द्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा। इस मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनकी जांच में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अरुण देलग क्यों गए थे और क्या वह किसी से मिलने गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हर पहलू से जांच कर रही है।