यहां अपने ही खेतों से घास काटने से डर रहे लोग, पढ़ें क्या हैं वजह ?

Edited By Punjab Kesari, Updated: 04 Aug, 2017 02:22 PM

people who are afraid of cutting grass from their own fields here

हिमाचल प्रदेश में घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाली दबला पंचायत के...

कलरी : हिमाचल प्रदेश में घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाली दबला पंचायत के पलसोटी, राव तथा कर्नवाड़ी गांव में बिजली के खंभों, तारों के आसपास उगी झाड़ियों व पेड़ों की टहनियों की कटिंग न होने के चलते ग्रामीण अपने खेतों से घास काटने से भी डर रहे हैं। युवक मंडल के प्रधान निशांत और सलाहकार सचिन शर्मा ने बताया कि कोठी पंचायत में कुछ जगहों पर अभी भी कई साल पुराने लकड़ी के खंभे हैं जोकि गल-सड़ चुके हैं तथा कुछ खंभों को तो पेड़ों के सहारे लोहे की तारों से बांध कर खड़ा किया गया है जोकि हादसों को न्यौता दे रहे हैं।

बरसात में पेड़ों की टहनियां तारों को छू रही 
उन्होंने कहा कि पेड़ों की टहनियों की समय पर कटिंग न होने के कारण शार्ट-सॢकट होने के कारण महीने में कई बार बत्ती गुल होती है। उधर, विद्युत विभाग घुमारवीं के एस.डी.ओ. देसराज ने बताया कि विभाग समय-समय पर तारों को छूने वाले पेड़ों की टहनियों की कटिंग करता रहता है। अगर अभी बरसात में पेड़ों की टहनियां तारों को छू रही होंगी तो दोबारा पेड़ों की टहनियों की कटिंग करवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बिजली के पुराने खंभे जो सड़ गए हैं, उन्हें शीघ्र बदल दिया जाएगा। कुछ खंभे विभाग द्वारा बदले भी जा चुके हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!