Sirmour: मांगों को पूरा नहीं किया तो होगा प्रदर्शन : प्रदीप

Edited By Kuldeep, Updated: 07 Aug, 2024 04:20 PM

paonta sahib pensioners demonstration

पुलिस पैंशनर्ज कल्याण संगठन सिरमौर की बैठक अध्यक्ष प्रदीप सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सरकार से मांग की गई कि सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के अनुसार देय वेतन एरियर, अर्जित अवकाश, कम्यूटेशन तथा महंगाई भत्ते के एरियर की...

पांवटा साहिब (संजय): पुलिस पैंशनर्ज कल्याण संगठन सिरमौर की बैठक अध्यक्ष प्रदीप सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सरकार से मांग की गई कि सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के अनुसार देय वेतन एरियर, अर्जित अवकाश, कम्यूटेशन तथा महंगाई भत्ते के एरियर की राशि का भुगतान एकमुश्त किया जाए। अध्यक्ष ने कहा कि अगर सरकार द्वारा 15 अगस्त तक एरियर का एकमुश्त भुगतान न करने की सूरत में अन्य जिलों के संगठनों से समन्वय स्थापित कर सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया जाएगा।

उसके उपरांत भी यदि सरकार मांगें पूरी करने में असफल रहती है तो न्यायालय में याचिका दायर करेंगे। इसके अतिरिक्त सदस्यों ने सरकार से मांग की कि सेवानिवृत्त पुलिस पैंश्नर्ज के लम्बित मैडीकल बिलों के भुगतान हेतु अतिरिक्त बजट की व्यवस्था की जाए। सभा में कम्यूटेशन की वसूली के बारे में भी चर्चा की गई। अन्त में सभी सदस्यों ने नए वेतनमान के अनुसार देय लम्बित सभी लाभांशों का एकमुश्त भुगतान करने की पुरजोर मांग की।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!