गरीबी व बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण आबादी का विस्फोट, शांता कुमार का बड़ा बयान

Edited By Kuldeep, Updated: 28 May, 2024 06:13 PM

palampur poverty unemployment population

पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि चुनाव का अन्तिम दौर 1 जून की तरफ बढ़ रहा है। वर्तमान सरकार के विरुद्ध सबसे बड़ी बात गरीबी और बेरोजगारी कही जा रही है।

पालमपुर (भृगु): पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि चुनाव का अन्तिम दौर 1 जून की तरफ बढ़ रहा है। वर्तमान सरकार के विरुद्ध सबसे बड़ी बात गरीबी और बेरोजगारी कही जा रही है। बकौल शांता कुमार मैं यह मानता हूं कि आज भी कुछ स्थानों पर गरीबी और बेरोजगारी है परन्तु यह कहना चाहता हूं कि इसकी जिम्मेदारी वर्तमान सरकार नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबी और बेरोजगारी दूर करने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। 25 करोड़ गरीब गरीबी रेखा से बाहर भी निकले हैं। करोड़ों युवकों को रोजगार भी मिला है। इतनी योजनाएं मोदी सरकार ने चलाई हैं कि इससे बढ़कर कोई सरकार और कुछ नहीं कर सकती। इस सबके बाद भी जो गरीबी और बेरोजगारी है, उसका कारण बढ़ती आबादी है।
बढ़ती आबादी के विस्फोट पर चुनाव में चर्चा नहीं

शांता कुमार ने कहा कि उन्हें दुख है कि देश की सबसे बड़ी समस्या पर इस चुनाव में राजनीतिक दलों ने कोई चर्चा नहीं की। 1947 में 35 करोड़ भारत की जनसंख्या आज 77 वर्ष के बाद 144 करोड़ हो गई है। 77 वर्ष में लगभग 100 करोड़ आबादी का बढ़ना गंभीर है। आज भी प्रतिवर्ष देश की आबादी 1 करोड़ 20 लाख बढ़ जाती है। टिडी दल की तरह बढ़ती ऐसी जनसंख्या की गरीबी व बेरोजगारी को कोई भी सरकार समाप्त नहीं कर सकती। शांता कुमार ने कहा कि विश्व के 190 देशों में प्रतिवर्ष लगभग 8 करोड़ आबादी बढ़ती है। विश्व के कई देशों में बढ़ती आबादी को रोक लिया है। उन्होंने कहा पिछले वर्ष 15 अगस्त के भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस समस्या का जिक्र करते हुए कहा था कि जनसंख्या विस्फोट भयंकर समस्या है, इस ओर ध्यान देना चाहिए। शांता कुमार ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि चुनाव के बाद नरेन्द्र मोदी जनसख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाएंगे और देश गरीबी व बेरोजगारी से मुक्त हो जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!