LIC कर्मचारियों ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, मजदूर विरोधी होने के लगाए आरोप

Edited By Ekta, Updated: 24 Jun, 2019 01:36 PM

north zone insurance implement association officials shuffle

नार्थ जोन इंश्योरेंस इंप्लाई एसोसिएशन हमीरपुर का दो दिवसीय सम्मेलन में सरकार को जमकर कोसा गया है। साथ ही एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केंद्र की मोदी सरकार के ऊपर जमकर निशाना साधा है। आरोप लगाया कि मोदी सरकार मजदूरों के हितों से खिलवाड़ कर रही है और...

हमीरपुर (अरविंदर): नार्थ जोन इंश्योरेंस इंप्लाई एसोसिएशन हमीरपुर का दो दिवसीय सम्मेलन में सरकार को जमकर कोसा गया है। साथ ही एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केंद्र की मोदी सरकार के ऊपर जमकर निशाना साधा है। आरोप लगाया कि मोदी सरकार मजदूरों के हितों से खिलवाड़ कर रही है और बीमा क्षेत्र के निजीकरण को बढ़ावा देने में लगी है। सम्मेलन का शुभारंभ नार्थ जोन इंश्योरेंस इंप्लाई एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल कुमार भटनागर ने किया। देर रात तक चले सम्मेलन में भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रदेश में 25 शाखा कार्यालयों से लगभग 150 प्रतिनिधि व प्रक्षेकों ने भाग लिया। 

शिमला डिवीजन के सचिव देवीदास ने कहा कि मोदी सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है, जो कि कतई सहन नहीं होगा। भारत सरकार द्वारा बीमा उद्योग व वित्तीय क्षेत्र पर किए जा रहे निजीकरण व हमले के विरोध में वेतन पुननिर्धारण व नई भर्ती आदि मांगों को लेकर सभी पदाधिकारी दो दिन तक मंथन किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश को धर्म के नाम पर बांट रही है और लोगों के हितों की मजबूत बनाने की ओर कतई भी ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में दिन-प्रतिदिन बेरोजगारी बढ़ रही हैं।
 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!