पालमपुर (भृगु): नैशनल सीड्स कारपोरेशन द्वारा कृषि विभाग को प्याज के बीज उपलब्ध करवाने से इंकार कर दिया गया है। ऐसे में बिजाई से पहले किसानों को इस बार प्याज के कम बीज की उपलब्धता हो पाएगी। नबम्वर माह में किसान प्याज के बीज की बिजाई करते है। नैशनल सीड्स कारपोरेशन द्वारा विभाग को 24 क्विंटल प्याज के बीज के स्थाप पर मात्र आधे से भी कम मात्रा में प्याज का बीज उपलब्ध करवाया गया है। नैशनल सीड्स कारपोरेशन द्वारा जिला कांगड़ा में कृषि विभाग को केवल 11 क्विंटल प्याज के बीज ही उपलब्ध करवाए गए और अक्तूबर माह के दूसरे सप्ताह में शेष बीज उपलव्ध करवाने से मना कर दिया। जनपद में कृषि विभाग द्वारा किसानों को 24 क्विंटल प्याज के बीज के उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया था। कृषि निदेशालय स्तर से नेशनल सीड्स कारपोरेशन को जिला कांगड़ा के लिए 24 क्विंटल प्याज के बीज उपलब्ध करवाने के आदेश सितम्बर महीने में ही जारी कर दिए थे पंरतु 11 क्विंटल बीज की आपूर्ति के बाद नैशनल सीड्स कारपोरेशन ने ओर बीज की आपूर्ति से हाथ खड़े कर दिए है। कृषि विभाग के अनुसार शेष 13 किवंटल प्याज का बीज उपलव्ध करवाने के लिए कृषि विभाग द्वारा नेशनल सीड्स कारपोरेशन से पत्राचार भी किया गया और दूरभाष के माध्यम से भी बात की गई।
इस पर नेशनल सीड्स कारपोरेशन के प्रतिनिधियों ने दूरभाष पर कृषि विभाग को यह उत्तर दिया की जिन किसानों से वह प्याज का बीज लेकर कृषि विभाग को देने वाले थे उन किसानों ने नेशनल सीड्स कारपोरेशन को बीज देने से मना कर दिया है। इसलिए नेशनल सीड्स कारपोरेशन कृषि विभाग जिला कांगड़ा को शेष 13 किवंटल प्याज का बीज उपलव्ध करवाने में असमर्थ है।शेष 13 किवंटल प्याज का बीज उपलव्ध करवाने के लिए कृषि विभाग द्वारा नेशनल सीड्स कारपोरेशन से पत्राचार भी किया गया और दूरभाष के माध्यम से भी बात की गई। इस पर नेशनल सीड्स कारपोरेशन के प्रतिनिधियों ने दूरभाष पर कृषि विभाग को यह उत्तर दिया की जिन किसानों से वह प्याज का बीज लेकर कृषि विभाग को देने वाले थे उन किसानों ने नेशनल सीड्स कारपोरेशन को बीज देने से मना कर दिया है। इसलिए नेशनल सीड्स कारपोरेशन कृषि विभाग जिला कांगड़ा को शेष 13 किवंटल प्याज का बीज उपलव्ध करवाने में असमर्थ है।
आपत्तियों के बाद सीयू ने कुछ विषयों के प्रश्नपत्रों पर डाली रिवाइजड उत्तर कुंजिया
NEXT STORY