Edited By Kuldeep, Updated: 11 May, 2024 07:21 PM

विद्युत विभाग नालागढ़ के तहत बिजली के बिलों के रूप में अपनी बकाया राशि वसूलने के लिए 2572 उपभोक्ताओं को नोटिस थमाने शुरू कर दिए हैं। विद्युत उपमंडल नालागढ़ के तहत ये उपभोक्ता नालागढ़ शहर सहित राजपुरा व मंझौली के शामिल हैं जिनसे विभाग ने करीब 82.32...
नालागढ़ (सतविन्द्र): विद्युत विभाग नालागढ़ के तहत बिजली के बिलों के रूप में अपनी बकाया राशि वसूलने के लिए 2572 उपभोक्ताओं को नोटिस थमाने शुरू कर दिए हैं। विद्युत उपमंडल नालागढ़ के तहत ये उपभोक्ता नालागढ़ शहर सहित राजपुरा व मंझौली के शामिल हैं जिनसे विभाग ने करीब 82.32 लाख रुपए की राशि वसूलनी है। नोटिस के बावजूद भी बिल जमा नहीं किए गए तो विभाग उनके कनैक्शन काट देगा, जिससे उपभोक्ताओं को अतिरिक्त फीस भरनी होगी। बताया जाता है कि इन उपभोक्ताओं से विद्युत विभाग ने 1000 से 50,000 रुपए के बिलों की अदायगी लेनी है इसलिए अब विभाग पहले नोटिस और फिर इनके कनैक्शन काटेगा। नालागढ़ शहर सहित राजपुरा व मंझौली में करीब 10 हजार घरेलू उपभोक्ता हैं जिनमें से 2572 उपभोक्ताओं की सूची जारी की गई है। एसडीओ विद्युत विभाग नालागढ़ सीआर वर्मा का कहना है कि सब डिवीजन नालागढ़-1 के तहत विभाग ने बिजली बिल की 82 लाख 32 हजार 364 रुपए की बकाया राशि को वसूलने के लिए 2572 कमर्शियल व डोमैस्टिक उपभोक्ताओं को बिल जमा करवाने के नोटिस जारी कर दिए हैं। नोटिस के बावजूद भी यदि बिल जमा नहीं होता है तो संबंधित उपभोक्ता का कनैक्शन काट दिया जाएगा।