हिमाचल में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा चल रहा शासन : मुकेश अग्निहोत्री

Edited By Vijay, Updated: 19 Nov, 2020 07:22 PM

mukesh agnihotri traget on cm and bjp

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अंधेर नगरी चौपट राजा किस्म का शासन चल रहा है। कोरोना से निपटने में सरकार पूरी तरह नाकाम हो गई है। लोग लगातार मर रहे हैं और सरकार 3 साला जश्न मनाने की दुहाई दे रही है। उन्होंने कहा कि...

ऊना (डैस्क): नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अंधेर नगरी चौपट राजा किस्म का शासन चल रहा है। कोरोना से निपटने में सरकार पूरी तरह नाकाम हो गई है। लोग लगातार मर रहे हैं और सरकार 3 साला जश्न मनाने की दुहाई दे रही है। उन्होंने कहा कि देवभूमि में महामारी ने तांडव मचा दिया है। स्वास्थ्य तंत्र पर लोगों का विश्वास उठ गया है। मुख्यमंत्री कागजी घोड़े दौड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री बताएं कि किस बात का जश्न मनाने की बातें हो रही हैं। राज्य में कोरोना से करीब 500 चिराग बुझ गए हैं और लाचारी में 800 लोगों ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। व्यवस्थाओं का पूरी तरह जनाजा निकल गया है। मुख्यमंत्री कोरोना काल पर श्वेत पत्र जारी करें कि किस तरह उन्होंने हिमाचल की बर्बादी की दास्तां लिख दी।

मौजूदा हाथों में हिमाचल सुरक्षित नहीं

उन्होंने कहा कि मौजूदा हाथों में हिमाचल सुरक्षित नहीं है। प्रदेश को हर रोज बहुत बड़ा नुक्सान हो रहा है। रोजाना निर्णय लेकर पलटे जाते हैं। राशन, बिजली, पानी व सफर सबसे रियायतें हटा दी गईं हैं। उन्होंने कहा कि विकास के फर्जी दावे करके जमीनी हकीकत बदली नहीं जा सकती। फर्जी शिलान्यास महज दिल बहलाने के लिए हैं। सरकारी कोष की कर्जे ले लेकर धज्जियां उड़ा दी गई हैं। जब सारी ताकत कोरोना को नियंत्रण में लगानी थी तो उस समय मुख्यमंत्री रैलियों में मशरूफ रहे। भाजपा नेतृत्व सार्वजनिक मंचों से लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह तो सारा हिमाचल जानता है कि राज्य की उन्नति के 3 साल बर्बाद हो गए हैं। न इस सरकार की कोई नीति है और न ही कोई कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री को उनकी कुर्सी की चिंता सता रही है। कोरोना काल में जैसी लूट हुई है, यही कोरोना भाजपा के कफन में कील साबित होगा।

राज्य में हालात मेडिकल एमरजैंसी से भी बदतर

राज्य में हालात मेडिकल एमरजैंसी से भी बदतर हैं। आगे सर्दी में क्या होगा। ट्राइबल इलाकों तक कोरोना ने अपना फन फैला लिया है। टैस्टिंग का भट्ठा बैठ गया है। आप कहते हैं कि 6000 टैस्ट करेंगे जबकि प्रयोगशालाएं ले-देकर आपके पास 8 हैं। अस्पतालों से मंत्री भागते हैं तो आम जनता की क्या मदद होगी। होम आइसोलेशन मात्र विकल्प है क्योंकि अस्पताल हांफ चुके हैं। लोग अस्पतालों में जाने से डर रहे हैं क्योंकि आप तंत्र में लोगों का विश्वास नहीं पैदा कर सके। मेक शिफ्ट अस्पताल राज्य में एक भी नहीं बना सके। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार कोरोना काल की सारी खरीद जनता के दरबार में रखे। सप्लाई करने वालों की सूची भी जारी करे। इसी महीने 161 मौतें हो चुकी हैं। रोजाना मौतों का आंकड़ा 15 पर जाने लगा है और आपको 3 साल का जश्न मनाना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!