Edited By Vijay, Updated: 17 Jul, 2025 07:29 PM

कुल्लू जिला के आनी उपमंडल से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। आनी ब्लॉक की ग्राम पंचायत बखनाओं के तहत पूनन नामक स्थान पर अचानक पहाड़ी से भारी पत्थर गिरने के कारण मां-बेटे की मौत हाे गई।
आनी (ब्यूरो): कुल्लू जिला के आनी उपमंडल से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। आनी ब्लॉक की ग्राम पंचायत बखनाओं के तहत पूनन नामक स्थान पर अचानक पहाड़ी से भारी पत्थर गिरने के कारण मां-बेटे की मौत हाे गई। यह हादसा गुरुवार दोपहर उस वक्त हुआ जब काथला वार्ड की पंचायत सदस्य भारती देवी अपने बेटे को स्कूल से वापस घर ला रही थीं।
भारती देवी अपने बेटे को चवाई स्थित स्कूल से लेकर जैसे ही पूनन के पास पहुंची, तभी ऊपर पहाड़ी से भारी पत्थर अचानक गिरने लगे। इन पत्थरों की चपेट में आकर मां-बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे गांव और पंचायत क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
एसडीएम आनी लक्ष्मण सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रभावित परिवार को तात्कालिक राहत के तौर पर 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान कर दी गई है। उन्होंने लोगों से बरसात के मौसम के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने और संभव हो तो सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील भी की है।