हिमाचल: मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने वापस लिया इस्तीफा, बोले-पार्टी सर्वोपरि

Edited By Vijay, Updated: 28 Feb, 2024 10:48 PM

minister vikramaditya singh withdraws resigns cm says our govt is safe

प्रदेश में मची सियासी हलचल के बीच बुधवार सुबह लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद विक्रमादित्य सिंह ने देर शाम इसे वापस ले लिया।

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश में मची सियासी हलचल के बीच बुधवार सुबह लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद विक्रमादित्य सिंह ने देर शाम इसे वापस ले लिया। पार्टी पर्यवेक्षकों कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिव कुमार और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से होटल सिसल में मुलाकात के बाद विक्रमादित्य सिंह ने मीडिया के सामने ये ऐलान किया कि "मैं अपना इस्तीफा वापस लेता हूं।" विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री और पार्टी हाईकमान से चर्चा के बाद उन्होंने इस्तीफा वापस लेने का फैसला लिया है। उन्हाेंने कहा कि पार्टी सर्वोपरि होती है। जिन मुद्दों को लेकर मेरी नाराजगी थी, उनके बारे में मुख्यमंत्री और हाईकमान को अवगत करवा दिया है। हिमाचल में पार्टी पूरी तरह से एकजुट है। इस दौरान उनके साथ प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला भी मौजूद रहे। 

अपनी की सरकार को किया था कटघरे में खड़ा
बता दें कि विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार सुबह विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले पत्रकार वार्ता करते हुए अपना इस्तीफा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में बने रहेंगे और भविष्य की रणनीति अपने समर्थकों और जनता से विचार-विमर्श कर तय करेंगे। उन्होंने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए प्रदेश में वित्तीय कुप्रबंधन का गंभीर आरोप लगाया, साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा उनके विभाग में बेवजह दखल कर अपमानित करने के करने की बात कही थी। 

मुख्यमंत्री सुक्खू बोले-हमारी सरकार सुरक्षित
वहीं पर्यवेक्षकों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हमारी सरकार सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि बैठक में चुनाव से संबंधित चर्चा हुई।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!