काम लटकाने वाले ठेकेदारों को अब सबक सिखाएगा MC (Watch Video)

Edited By Vijay, Updated: 01 Aug, 2019 03:03 PM

नगर निगम धर्मशाला की बुधवार को आयोजित आमसभा बैठक में लेटलतीफ ठेकेदारों का सबक सिखाने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत कामों को लटकाने वाले ठेकेदारों की धरोहर राशि जब्त करने के साथ ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

धर्मशाला (जिनेश): नगर निगम धर्मशाला की बुधवार को आयोजित आमसभा बैठक में लेटलतीफ ठेकेदारों का सबक सिखाने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत कामों को लटकाने वाले ठेकेदारों की धरोहर राशि जब्त करने के साथ ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नगर निगम के मेयर देवेंद्र जग्गी की अध्यक्षता में हुई आमसभा बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए ठेकेदारों को 2 से ज्यादा काम न देने का निर्णय लिया है। इसकी वजह यह है कि अधिकतर अवार्ड टैंडरों के तहत होने वाले विकास कार्यों को ठेकेदारों ने लटका दिया है। ऐसे लेटलतीफों से निपटने के लिए बाकायदा निगम की ओर से नोटिस भी जारी किए जाएंगे और 50 हजार रुपए तक जुर्माना भी लगाया जाएगा।

मनोनीत पार्षद ने उठाया सीमैंट के 50 बैग खराब होने का मामला

बता दें कि आमसभा बैठक में अधिकतर वार्डों के पार्षदों ने ठेकेदारों की टालमटोल नीति पर रोष व्यक्त किया। निगम व ठेकेदार की लापरवाही के कारण सीमैंट के 50 बैग खराब होने का मामला भी मनोनीत पार्षद ब्रिगेडयर एस.सी. पाठक ने उठाया। इसके साथ ही शहर के पॉश इलाकों में बनने वाले भवनों के लिए आवेदकों से भी एन.ओ.सी. न लिए जाने का निर्णय हुआ है। फिलहाल अब पॉश एरिया के आवेदक को नक्शे की मंजूरी के लिए केवल शपथ पत्र या फिर संबंधित पटवार सर्कल कार्यालय से रिपोर्ट जमा करानी होगी।

डेढ़ साल से लटके मामलों की बनेगी सूची

उल्लेखनीय है कि ऐसे मामलों के लटकने का एक से डेढ़ साल का समय बीत चुका है लेकिन उनकी फाइलों को मंजूरी ही नहीं मिल पाई है और उनके मामले अभी भी लंबित पड़े हैं। इस मामले में महापौर व आयुक्त ने निर्देश दिए कि इसकी भी सूची बनाई जाए कि कुल कितने मामले लंबित हैं और उन्हें भी रूटीन में मंजूरी दी जाए।

बेंगलुरु नगर निगम की तर्ज पर सफाई व्यवस्था के होंगे 2 अलग-अलग टैंडर

वहीं शहर में सफाई के अलावा डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्र करने के लिए बेंगलुरु नगर निगम की तर्ज पर 2 अलग-अलग टैंडर किए जाने का फैसला लिया गया है ताकि शहर की सफाई व्यवस्था को चकाचक किया जा सके। इसके अलावा बारिश से होने वाले नुक्सान के चलते वार्ड स्तर पर टैंडर जारी करने के फैसले पर मुहर लगी है। बैठक में डिप्टी मेयर ओंकार नैहरिया, आयुक्त प्रदीप ठाकुर, अतिरिक्त आयुक्त डॉ. मधु चौधरी, पूर्व मेयर रजनी समेत सभी वार्डों के पार्षद व मनोनीत पार्षद मौजूद रहे।

अवैध डंपिंग पर भी तल्ख हुआ हाऊस

पंजाब केसरी समाचार पत्र में प्रकाशित खबर, जिसमें मैक्लोडगंज क्षेत्र में पुराने भवन तोडऩे के बाद बचे मलबे को जंगलों में फैंके जाने को लेकर हाऊस में गहन चर्चा हुई और पार्षद भी उखड़े नजर आए। इस पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पारित किया गया कि वन विभाग को लिखा जाएगा कि मक डंपिंग समेत वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करे। हाऊस ने फैसला लिया कि यदि वन विभाग कार्रवाई नहीं करेगा तो निगम मामले को न्यायालय में ले जाने से भी गुरेज नहीं करेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!