हंदवाड़ा में शहीद मेजर अनुज सूद का देहरा से था गहरा नाता

Edited By Vijay, Updated: 03 May, 2020 05:54 PM

martyr major anuj sood had deep bond with dehra

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए मेजर अनुज सूद का हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में देहरा शहर से गहरा नाता रहा है। शहर के बीच कृष्णा निवास के नाम से उनका पुश्तैनी घर है। शहीद मेजर अनुज सूद के दादा सुरेंन्द्र सूद व दादी साधना सूद इसी घर में रहा...

देहरा (ब्यूरो): जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए मेजर अनुज सूद का हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में देहरा शहर से गहरा नाता रहा है। शहर के बीच कृष्णा निवास के नाम से उनका पुश्तैनी घर है। शहीद मेजर अनुज सूद के दादा सुरेंन्द्र सूद व दादी साधना सूद इसी घर में रहा करते थे। शहीद के पिता बिग्रेडियर (रि.) चंद्रकांत सूद व माता रागिनी सूद काफी समय पहले देहरा से पंचकूला स्थित नए घर में शिफ्ट हो गए थे लेकिन अभी भी उनके परिवार के सदस्यों का देहरा से उतना ही लगाव है और वे अक्सर यहां आते रहते हैं।
PunjabKesari, Krishna Niwas Image

शहीद मेजर अनुज सूद की गत वर्ष ही शादी हुई थी व उनकी एक बहन भी है। मेजर अनुज सूद के परिवार की देहरा शहर से जुड़ी यादों को ताजा करते हुए उनकी दादी के भाई प्रदेश उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल देव सूद, अनिल सूद व सुभाष सूद सहित सूद बिरादरी के अन्य सदस्यों ने मेजर अनुज सूद की देश की सुरक्षा के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!