पश्चिम बंगाल में भी अब कमल का फूल खिलने वाला है : नड्डा

Edited By prashant sharma, Updated: 19 Feb, 2021 01:36 PM

lotus flower is in bloom in west bengal too nadda

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने आवास विजयपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभाओं में जिस प्रकार पश्चिमी बंगाल में जनता का सैलाब उमड़ रहा है

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने आवास विजयपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभाओं में जिस प्रकार पश्चिमी बंगाल में जनता का सैलाब उमड़ रहा है, उससे स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में बंगाल में कमल का फूल खिलने वाला है। बंगाल की जनता अब भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की से मुक्ति पाना चाहती है। जेपी नड्डा ने इससे पहले अपने गृह जिला बिलासपुर विजयपुर में अपने आवास में स्थानीय लोगों की जन समस्याएं सुनी और उन्हें निपटारे का आश्वासन दिया। इसके अलावा उन्होंने अपने बीमार पिता का भी कुशल क्षेम जाना उनके स्वास्थ्य के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त की। नड्डा ने कहा कि 2 दिन के बाद वह फिर से बंगाल दौरे पर जा रहे हैं और प्रधानमंत्री की भी कई जनसभाएं हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिमी बंगाल के लोग ममता बनर्जी के कुशासन से थक चुके हैं। वहां पर स्पष्ट रूप से लोग भाजपा को भारी जन समर्थन देने वाले हैं जिसका पुख्ता प्रमाण भाजपा के कार्यक्रमों में उमड़ रही भारी भीड़ है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी बंगाल में ममता बनर्जी के पैरों तले से जमीन खिसक चुकी है और वहां के लोग इस सरकार को अब अलविदा कहने वाले हैं। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!