बिना दस्तावेजों के चल रही वाॅल्वो बसों पर देर रात आरटीओ सोलन ने की कार्यवाही

Edited By prashant sharma, Updated: 17 Jul, 2021 02:01 PM

late night rto solan took action on volvo buses running without documents

देर रात सोलन के बाईपास पर आरटीओ सोलन नरेंद्र चैहान ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बिना दस्तावेजों के छह वॉल्वो बसों पर चालीस हजार रुपए का चालान का मौके पर ही जुर्माना वसूला। जानकारी के अनुसार बाहरी राज्यों की वॉल्वो बसें बिना टैक्स दिए रात के अंधेरे में...

सोलन (नरेश पाल) : देर रात सोलन के बाईपास पर आरटीओ सोलन नरेंद्र चैहान ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बिना दस्तावेजों के छह वॉल्वो बसों पर चालीस हजार रुपए का चालान का मौके पर ही जुर्माना वसूला। जानकारी के अनुसार बाहरी राज्यों की वॉल्वो बसें बिना टैक्स दिए रात के अंधेरे में गोरखधंधा चलाये हुए है। प्रदेश की राजधानी शिमला से चोरीछिपे बुकिंग कर शिमला से दिल्ली व अन्य जगहों पर सवारिया को लाने-ले जाने का काम कर रही है, जिस वजह से प्रदेश सरकार को लाखों रुपए का चुना लग रहा है। वही प्रदेश के वॉल्वो ऑपरेटर भी आहत थे। जिसकी शिकायत बस ऑपरेटरों द्वारा विभाग को की गई थी जिस पर कार्यवाही करते हुए विभाग द्वारा 16 जुलाई से 30 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस में ऐसी बसें जो बिना परमिट व् टैक्स दिए चल रही है उन पर नकेल कसी जा सके।

इसी कड़ी में सोलन क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नरेंद्र चैहान ने अपनी टीम के साथ देर रात नाका  लगाकर ऐसी छह बसों पर कार्यवाही की और बसों के चालान काटे। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नरेंद्र चैहान ने कहा कि  विभाग को ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि बिना परमिट, टैक्स और बिना अनुमति के बाहरी राज्यों की वॉल्वो बसें प्रदेश में सवारिया लाने-ले जाने  का कार्य कर रही है जिसपर उच्च अधिकारियो के आदेश पर आज नाका  लगाया गया और ऐसी छह बसें जो बिना परमिट और टैक्स दिए दिल्ली के लिए सवारिया ले जा रही थी उन बसों का चालान किया गया। उन्होंने कहा कि आगामी समय में भी इस तरह की कार्यवाही समय समय पर जारी रहेगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!