भू-मालिकों ने जीतपुर बहेड़ी औद्योगिक सड़क पर रोकीं अम्ब ट्रांसपोर्ट की गाड़ियां, जानिए क्या है मामला

Edited By Vijay, Updated: 04 Nov, 2023 09:57 PM

land owners stop amb transport vehicles on jeetpur baheri industrial road

गगरेट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जीतपुर बहेड़ी औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग के कुछ हिस्से पर निजी मिलकीयत होने के चलते भू-मालिकों ने इस मार्ग पर अम्ब ट्रांसपोर्ट से जुड़े ट्रकों की आवाजाही बंद करके प्रशासन को संघर्ष की चेतावनी दे...

दौलतपुर चौक (परमार): गगरेट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जीतपुर बहेड़ी औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग के कुछ हिस्से पर निजी मिलकीयत होने के चलते भू-मालिकों ने इस मार्ग पर अम्ब ट्रांसपोर्ट से जुड़े ट्रकों की आवाजाही बंद करके प्रशासन को संघर्ष की चेतावनी दे डाली। उक्त मार्ग अवरुद्ध होने पर एसडीएम गगरेट शशि पाल शर्मा, उपमंडल औद्योगिक संघ के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, अम्ब पुलिस, राजस्व विभाग की टीमों सहित मौके पर पहुंचे लेकिन देर सायं तक प्रशासन इस मामले को हल नहीं कर पाया। दिनभर दर्जनों ट्रक इस मार्ग पर खड़े रहे। इस दौरान औद्योगिक क्षेत्र में माल ढुलाई का कार्य लगभग ठप्प रहा। भू-मालिक और भू-मालिकों से जुड़े हुए ट्रांसपोर्टर्स विवादित स्थल पर डटे हुए हैं।

क्या है पूरा विवाद
कढ गांव से जीतपुर बहेड़ी औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग पर करीब 200 मीटर के एक हिस्से पर आज भी भू-मालिक काबिज हैं। दरअसल ये भू-मालिक ट्रांसपोर्टर्स भी हैं। ट्रांसपोर्टर भू-मालिकों का आरोप है कि करीब 4 माह पूर्व उनके साथ भंजाल में चल रही ट्रक यूनियन को अम्ब से अलग करके स्थानीय ट्रांसपोर्टर्स को स्वतंत्र रूप से कार्य करने का वायदा किया गया था लेकिन ऐसे सभी वायदों को दरकिनार करके उनके साथ राजनीति की गई जिसके चलते उन्हें अपने हकों के लिए ऐसे कदम उठाने को बाध्य होना पड़ा है।

मामले को हल करे प्रशासन : प्रमोद
उपमंडल औद्योगिक संघ के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने कहा कि यह विवाद काफी पुराना है। जो भू-मालिक ट्रांसपोर्ट से जुड़े हैं उनका अपना हित है जिसको लेकर वह बार-बार रास्ता रोककर चेताते हैं। औद्योगिक क्षेत्र जीतपुर बहेड़ी को जोड़ने वाले पर्याप्त मार्ग के लिए संबंधित विभाग ने कभी चिंतन ही नहीं किया। प्रशासन को चाहिए कि वह भू-मालिकों के साथ-साथ स्थानीय ट्रांसपोर्टर को विश्वास में लेकर इस मामले को हल करे। 

क्या कहते हैं अधिकारी 
उपमंडलाधिकारी गगरेट शशि पाल शर्मा ने कहा कि आम लोगों को इस मार्ग पर आने-जाने में कोई व्यवधान न पड़े इस बारे भू-मालिकों से चर्चा करके समझाया गया है। भू-मालिकों से कहा गया है कि उन्हें जो भी दिक्कत है उसे लिखित में दें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!