Edited By Kuldeep, Updated: 07 Dec, 2022 03:11 PM

हिमाचल प्रदेश स्टेट डिजास्टर रिस्पॉंस फोर्स (HIMACHAL PRADESH STATE DISASTER RESPONSE FORCE) ने मनाली में हाईवे को लेकर ट्वीटर पर जानकारी दी है।
मनाली (ब्यूरो) : हिमाचल प्रदेश स्टेट डिजास्टर रिस्पॉंस फोर्स (HIMACHAL PRADESH STATE DISASTER RESPONSE FORCE) ने मनाली में हाईवे को लेकर ट्वीटर पर जानकारी दी है। उनके अनुसार मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) दारचा तक खुला है। शिंकुला सड़क मार्ग 11.00 AM से 4.00 PM तक स्थानीय वाहनों के लिए खुला है। वहीं, पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26) सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। काजा सड़क (NH-505) सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बन्द है