चमेरा डैम में गिरी पिकअप जीप, सर्च अभियान में लापता लोगों का नहीं मिला सुराग

Edited By Vijay, Updated: 25 Jul, 2018 09:48 PM

jeep fall into chamera dam  missing people not found in search campaign

मंगलवार शाम को चम्बा-सुंडला मार्ग पर कोटी पुल के समीप एक पिकअप के चमेरा डैम में गिरने से लापता हुए 2 व्यक्तियों का कोई सुराग नहीं मिला है। लेकिन बुधवार दोपहर बाद डैम में गिरी पिकअप को तो ढूंढ लिया।

चम्बा: मंगलवार शाम को चम्बा-सुंडला मार्ग पर कोटी पुल के समीप एक पिकअप के चमेरा डैम में गिरने से लापता हुए 2 व्यक्तियों का कोई सुराग नहीं मिला है। लेकिन बुधवार दोपहर बाद डैम में गिरी पिकअप को तो ढूंढ लिया। जानकारी अनुसार पठानकोट से मुर्गों की सप्लाई लेकर तीसा की तरफ जा रहा एक पिकअप जीप मंगलवार को चम्बा-सुंडला मार्ग पर कोटी पुल के पास अनियंत्रित होकर चमेरा डैम में जा गिरी। बताया जा रहा है कि पिकअप में राजदीन पुत्र मुनीम गांव गैहला और यासीन पुत्र पासुम गांव गैहला ग्राम पंचायत गुवाड़ी सवार थे। ये दोनों भी दुर्घटना के बाद लापता हैं।
PunjabKesari

लापता व्यक्तियों का कोई भी सुराग नहीं मिला
पुलिस अधीक्षक चम्बा डा. मोनिका ने बताया कि उन्हें मंगलवार शाम को कोटी पुल के पास एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची। बुधवार को पुलिस विभाग की टीम, अग्निशमन विभाग की टीम और एन.एच.पी.सी. के गोताखोरों द्वारा वाहन में सवार दोनों व्यक्तियों की तलाश में पूरा दिन भर सर्च आप्रेशन चलाया गया। पानी का बहाव काफी तेज होने व गहराई अधिक होने के चलते लापता व्यक्तियों का कोई भी सुराग नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि वीरवार को एक बार फिर से सर्च अभियान चलाया जाएगा।
PunjabKesari

ऐसे सामने आया मामला
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को कोटी के पास केबल लाइन को दुरुस्त करने पहुंचे स्थानीय केबल आप्रेेटर ने सड़क के किनारे का पैरापिट टूटा हुआ देखा तथा नीचे एक पेड़ भी टूटा हुआ व गाड़ी का शीशा पड़ा देखा। उक्त स्थल पर हादसा होने की आशंका के चलते उसने इसकी जानकारी लोगों को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मंगलवार को अंधेरा होने चलते सर्च अभियान शुरू नहीं किया जा सका। बुधवार को भी सर्च अभियान में गाड़ी तो मिल गई लेकिन उसमें सवार 2 लोगों को पता नहीं चल पाया है। अब सर्च अभियान वीरवार को चलेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!