मंडी जिला में इस दिन से शुरू होगी जे.बी.टी. पदों को भरने के लिए काउंसलिंग

Edited By Rajneesh Himalian, Updated: 30 Jan, 2021 11:20 AM

jbt will start in mandi district from this day counseling to fill the posts

मंडी जिला में जे.बी.टी. पदों को अनुबंध के आधार पर भरने के लिए उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा मंडी ने काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया हैं।

मंडी (रजनीश) : मंडी जिला में जे.बी.टी. पदों को अनुबंध के आधार पर भरने के लिए उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा मंडी ने काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया हैं। शिक्षा विभाग मंडी जिला में सामान्य बैच से 37 पदों को भरने जा रहा है। 15 फरवरी को रोजगार कार्यालय सदर, सुंदरनगर, बल्ह, थुनाग, गोहर, बालीचौकी, पधर, करसोग से संबंधित अभ्यर्थी की काउंसलिंग होगी। 16 फरवरी को सरकाघाट और जोगिंद्रनगर, 17 फरवरी को कुल्लू, लाहौल-स्पिति, किन्नौर, बिलासपुर, 18 फरवरी को चंबा, कांगड़ा, सोलन और 19 फरवरी को शिमला, सिरमौर, ऊना व हमीरपुर के प्रशिक्षित जे.बी.टी. अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। 
प्रारंभिक शिक्षा मंडी के उपनिदेशक अमरनाथ राणा ने बताया कि जिला मंडी के सभी अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेज दिए गए हैं, परंतु फिर भी यदि किसी अभ्यर्थी को बुलावा पत्र न मिला हो तो ऐसे अभ्यर्थी मंडी जिला की उपरोक्त निर्धारित तिथियों में उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा के कार्यालय मंडी में काउंसलिंग के लिए उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए अपने शैक्षणिक एवं व्ययवसायिक प्रमाण पत्रों की मूल व सत्यापित प्रति सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा मंडी के कार्यालय की बेवसाइट www.ddeemandi.schoolhp.in पर ली जा सकती है। सभी अभ्यर्थी काउंसिलिंग के दौरान कोविड-2019 बारे जारी दिशा निर्देश का पालन सुनिश्चित करेंगे। बिना मास्क के किसी भी अभ्यर्थी को काउंसिलिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी। बायाडाटा फार्म विभागीय बेवसाइट पर उपलब्ध है।
इस बैच के लिए होगी काउंसलिंग
सामान्य
श्रेणी के 16 पदों के लिए 31-12-2011 तक का बैच, एस.सी. श्रेणी के 8 पदों के लिए 31-12-2011 का बैच, एस.टी. श्रेणी का 1 पद का 31-12-2013 बैच, ओ.बी.सी. श्रेणी के 6 पदों के लिए 31-12-2011 बैच, ओ.बी.सी. आई.आर.डी.पी. श्रेणी का 1 पद के लिए 31-12-2014 बैच, सामान्य ई.डब्ल्यू.एस. श्रेणी के 4 पद के लिए 31-12-2011 और एस.सी. आई.आर.डी.पी. श्रेणी के 1 पद को भरने के लिए 31-12-2011 बैच के अभ्यार्थी इस काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!