Edited By Vijay, Updated: 19 Dec, 2024 11:34 AM
औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरस में जाम की समस्या अब आम हो चुकी है, क्योंकि यहां सड़क के बीच में वाहन बेतरतीब खड़े रहते हैं। यहीं नहीं, इन वाहनों की वजह से सड़क दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता है।
संसारपुर टैरस (अरविंद): औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरस में जाम की समस्या अब आम हो चुकी है, क्योंकि यहां सड़क के बीच में वाहन बेतरतीब खड़े रहते हैं। यहीं नहीं, इन वाहनों की वजह से सड़क दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता है। वीरवार सुबह भी कुछ ऐसा ही वाकया पेश आया जब पराली से लदे एक ट्रैक्टर में गाड़ी लगने से सड़क पर लगभग डेढ़ घंटे जाम लगा रहा। इस दौरान प्रशासन भी बेबस नजर आया।
सुबह लगे इस लंबे जाम की वजह से स्कूली बच्चे पेपर के लिए भी समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाए तो दूसरी तरफ उद्योगों में जा रहे कामगार भी समय पर उद्योगों तक नहीं पहुंच पाए। स्थानीय लोगों सजेश, मुलखराज, नरेश, सलिन्द्र, अजय व नीरज ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे खडे़ इन बेतरतीब वाहनों पर नुकेल कसी जाए, साथ ही सुबह 7 बजे से 9 बजे तक और शाम 5 से 6 बजे तक इन ओवरलोड वाहनों पर पाबंदी लगाई जाए, ताकि स्कूली बच्चों व उद्योगों में काम करने वाले लोगों को असुविधा न हो।
वहीं घाटी पंचायत के पूर्व उपप्रधान नरेश शर्मा ने कहा कि देर रात तक ट्रैक्टरों पर शरारती तत्व तेज आवाज में गाने बजाकर स्टंटबाजी करते हैं, ऐसे में प्रशासन इन शरारती तत्वों पर भी नुकेल कसे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here