भगवान रघुनाथ की रथयात्रा के साथ अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा शुरू

Edited By Vijay, Updated: 19 Oct, 2018 06:28 PM

international kullu dussehra begins with the rath yatra of lord raghunath

देव महाकुंभ अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव आराध्य देव भगवान रघुनाथ की भव्य रथयात्रा के साथ शुरू हो गया। रस्में पूरी होने के बाद पहाड़ी से माता भेखली का इशारा मिलते ही रामचंद्र की जय के उद्घोष के साथ हजारों लोगों ने भगवान रघुनाथ का रथ ढोल-नगाड़ों...

कुल्लू (मनमिंदर): देव महाकुंभ अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव आराध्य देव भगवान रघुनाथ की भव्य रथयात्रा के साथ शुरू हो गया। रस्में पूरी होने के बाद पहाड़ी से माता भेखली का इशारा मिलते ही रामचंद्र की जय के उद्घोष के साथ हजारों लोगों ने भगवान रघुनाथ का रथ ढोल-नगाड़ों व देव धुनों पर ढालपुर पहुंचाया। रथयात्रा में बिजली महादेव समेत 80 देवी-देवताओं ने भाग लिया। रथयात्रा के दौरान भगवान रघुनाथ के रथ को खींचने के लिए हर कोई बेताब दिखा और रथ के रस्से को छूकर हजारों ने पुण्य कमाया। पुलिस के कड़े सुरक्षा घेरे में श्रद्धालु रथ को खींचते हुए अस्थायी शिविर ले गए। रघुनाथजी के साथ दशहरा उत्सव के लिए पहुंचे तमाम देवता अठारह करडू की सौह (18 करोड़ देवताओं का स्थल) ढालपुर में बने अस्थायी शिविरों में विराजमान हो गए हैं। वहीं अब सैंकड़ों देवलुओं ने देवताओं के साथ यहीं डेरा जमा दिया है जोकि 7 दिन तक यहीं पर रहेंगे। भगवान रघुनाथ के मुख्य छड़ीबदार महेश्वर सिंह भी उनके साथ अस्थायी शिविर में ही रहेंगे।
PunjabKesari
उत्सव में शामिल होने 300 देवी-देवता पहुंचे ढालपुर
बता दें कि 7 दिन चलने वाले इस उत्सव में शामिल होने को करीब 300 देवी-देवता पहुंचे ढालपुर पहुंचे हैं। देव समागम को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक भी पहुंचे और देव-मानस मिलने के साक्षी बने। बाहरी राज्यों से पहुंचे पर्यटकों समेत अन्य ने रथयात्रा को कैमरे में कैद किया। इससे पहले ढोल-नगाड़े और नरसिंगों की ध्वनि पर देवता सुल्तानपुर पहुंचे। जहां पर देवताओं ने भगवान रघुनाथ के साथ भव्य मिलन किया।
PunjabKesari
राजमहल जाने की परंपरा का हुआ निर्वहन
रघुनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद देवी-देवताओं ने राजमहल जाने की परंपरा का भी निर्वहन किया। इसके बाद देवी-देवता लाव लश्कर के साथ अपने अस्थायी शिविर की ओर रवाना हुए। दोपहर तक देवताओं के आने का सिलसिला जारी रहा। इसके बाद सभी देवी देवताओं ने अपने-अपने अस्थायी शिविरों में प्रवेश किया। मोहल्ले के दिन सभी देवी-देवता अपने शिविरों से निकलेंगे। तब तक देवी-देवता अपने अस्थायी शिविरों में  ही विराजमान रहेंगे।
PunjabKesari
2 सालों के मुकाबले इस बार अधिक लोगों ने भरी हाजिरी
दशहरा उत्सव में पिछले 2 सालों के मुकाबले इस बार अधिक लोगों की भागीदारी अधिक देखने को मिली। ढालपुर का कैटल ग्राऊंड, रथ मैदान, प्रदर्शनी मैदान, मेला मैदान, खेल मैदान और माल रोड में दिन के समय तिल धरने की भी जगह नहीं थी। वहीं लोअर ढालपुर, सरवरी बाजार में लोगों का जमावड़ा इतना अधिक था कि लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।   
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!