बेटा हो तो ऐसा, माता-पिता को ऐसे दी श्रद्धांजलि

Edited By Jinesh Kumar, Updated: 14 Sep, 2020 05:54 PM

if you have a son this is how you paid tribute to your parents

तहसील मुख्यालय रक्कड़ से शर्मा परिवार में रमेश चंद, पूर्व वाईस चेयरमैन कमलेश कुमार शर्मा, अश्विनी कुमार, अमित कुमार, भगवान दास, सोना देवी ने अपने माता-पिता भंडारी राम व विद्या देवी की पुण्यतिथि पर उनकी यादगार में मेन रोड रक्कड़ शांतला से शाह बस्ती...

गरली (रविंद्र): तहसील मुख्यालय रक्कड़ से शर्मा परिवार में रमेश चंद, पूर्व वाईस चेयरमैन कमलेश कुमार शर्मा, अश्विनी कुमार, अमित कुमार, भगवान दास, सोना देवी ने अपने माता-पिता भंडारी राम व विद्या देवी की पुण्यतिथि पर उनकी यादगार में मेन रोड रक्कड़ शांतला से शाह बस्ती ग्राम पंचायत चपलाह, दोदू बस्ती सड़क के लिए भूमि दान दी। इस भूमि का तहसीलदार कंचन चौहान के माध्यम से दान पत्र रजिस्ट्री करवाया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमन शर्मा ने कहा कि शाह बस्ती को सड़क की कमी के कारण पिछड़ा हुआ गांव समझा जाता रहा है और इस गांव में अगर कोई बीमार हो जाता था तो उसे 1 किलोमीटर तक कंधे पर उठाकर पैदल लेकर जाना पड़ता था। रमन शर्मा ने कहा कि इसके लिए मंत्री बिक्रम ठाकुर ने 22 लाख रुपए सरकार से मंजूर करवाए और आज इसका निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो विकास की लहर इस समय जसवां परागपुर में चल रही है इसका श्रेय मंत्री बिक्रम ठाकुर को जाता है। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजन अग्रवाल, कनिष्ठ अभियंता रविंद्र पठानिया, आधिवक्ता गोपाल कृष्ण शर्मा, पवन कुमार, जयकर्ण  आदि उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!