टैक्सी चालक बोले तो दे देंगे आरटीओ को चाबियां और दस्तावेज

Edited By prashant sharma, Updated: 06 Jul, 2020 03:54 PM

if the taxi driver says he will give the keys and documents to the rto

हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन के बाद से ही लोगों को आर्थिक परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में आज ऑल हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर महासंघ द्वारा कोरोना काल में टैक्सी चालकों को आने वाली समस्याओं के निवारण हेतु एक ज्ञापन

कांगड़ा (नितिन) : हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन के बाद से ही लोगों को आर्थिक परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में आज ऑल हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर महासंघ द्वारा कोरोना काल में टैक्सी चालकों को आने वाली समस्याओं के निवारण हेतु एक ज्ञापन आरटीओ धर्मशाला के माध्यम से निर्देशक परिवहन हिमाचल प्रदेश को दिया। ज्ञापन में संघ ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में टैक्सी चालकों को निम्नलिखित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिस कारण यह अपना परिवार चलाने में आर्थिक तौर पर असमर्थ हो रहे हैं । 

टैक्सी चालकों की मांग है कि हमारी गाड़ियों के दोनों टैक्स (पैसेंजर व टोकन) एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक माफ किए जाएं। गाड़ियों के परमिट की अवधि 1 वर्ष और बढ़ाई जाए। गाड़ियों की पासिंग व अन्य दस्तावेजों (परमिट ऑथराइजेशन फिटनेस सर्टिफिकेट) की अवधि 1 वर्ष तक बढ़ाई जाए। हमारी गाड़ियों की इंश्योरेंस के प्रीमियम में 50 फ़ीसदी की छूट दी जाए। इस दौरान टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 15 दिन के भीतर हमारी समस्याओं पर विचार नहीं किया गया तो हम अपनी गाड़ियों के दस्तावेज व चाबियों को परिवहन अधिकारी कार्यालय धर्मशाला में जमा करवा देंगे। इस दौरान ऑल हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर महासंघ के मुख्य सलाहकार प्रेम सूद, भागसु टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार, धर्मशाला टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष होशियार सिंह, एक्स सर्विसमैन टैक्सी ऑपरेटर यूनियन धर्मशाला के अध्यक्ष मेहर चंद सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!