मंडी में गरजे प्रशिक्षित बेरोजगार शारीरिक शिक्षक, नियुक्तियां दो नहीं तो करेंगे आमरण अनशन

Edited By Vijay, Updated: 14 Dec, 2018 05:20 PM

if not given appointment then unemployed physical teachers will be strike

हिमाचल प्रदेश के प्रशिक्षित बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों ने राज्य सरकार को चेताया है कि अगर उन्हें 31 दिसम्बर से पहले नियुक्तियां नहीं दी गईं तो फिर इन्हें मजबूरन आमरण अनशन पर बैठना पड़ेगा। शुक्रवार को प्रशिक्षित बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों ने मंडी शहर...

मंडी (नीरज): हिमाचल प्रदेश के प्रशिक्षित बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों ने राज्य सरकार को चेताया है कि अगर उन्हें 31 दिसम्बर से पहले नियुक्तियां नहीं दी गईं तो फिर इन्हें मजबूरन आमरण अनशन पर बैठना पड़ेगा। शुक्रवार को प्रशिक्षित बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों ने मंडी शहर में एक रोष रैली निकाली और उपरांत इसके डी.सी मंडी के माध्यम से राज्य सरकार को अपना ज्ञापन भेजा। बेरोजगार प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षक संघ जिला मंडी के प्रधान योगराज ठाकुर ने बताया कि इन्होंने 1996, 97 और 98 में महाराष्ट्र के अमरावती से एक वर्ष का शारीरिक शिक्षक का डिप्लोमा किया था। उस वक्त यह डिप्लोमा एक वर्ष का होता था और दसवीं के बाद इसे किया जाता था।
PunjabKesari

2014 में काऊंसलिंग के बाद नौकरी देना भूली सरकार

इस प्रकार का डिप्लोमा करने वाले सैंकड़ों लोगों को राज्य सरकार ने नौकरी भी दी। 2009 में प्रदेश में नए आर एंड पी रूल्स बनाए गए, जिसमें 2 वर्ष का डिप्लोमा और 12वीं में 50 प्रतिशत अंकों की शर्त को शामिल किया गया, ऐसे में यह प्रशिक्षित बेरोजगार कोर्ट की शरण में चले गए जहां से इनके हक में फैसला आया। वर्ष 2014 में इनकी काऊंसलिंग की गई लेकिन उसके बाद इन्हें नियुक्ति देना सरकार भूल गई। 4 वर्षों तक यह प्रशिक्षित बेरोजगार विधायकों, सांसदों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री से कई बार मिले लेकिन आश्वासनों के सिवाय इन्हें कुछ नहीं मिला।
PunjabKesari

31 दिसम्बर तक नियुक्ति देने का दिया अल्टीमेटम

वहीं इन्होंने सरकार को 31 दिसम्बर तक इनकी नियुक्ति करने का अल्टीमेटम दिया है। इन्होंने चेताया है कि अगर सरकार इन्हें जल्द नियुक्तियां नहीं देती है तो फिर इन्हें मजबूरन आमरण अन्नशन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा। इनका कहना है कि अब ये उम्र के उस पड़ाव में पहुंच चुके हैं जहां पर नियुक्ति के सिवाय और कोई रास्ता नहीं बचा है। इन्होंने सरकार से जल्द से जल्द इनके नियुक्ति आदेश जारी करने की गुहार लगाई है।

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!