ननकाना साहिब पर पथराव को लेकर उग्र हुआ हिंदू जागरण मंच, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Edited By Vijay, Updated: 15 Jan, 2020 07:11 PM

hindu jagran manch became angry over stone pelting on nankana sahib

पाकिस्तान में ननकाना साहिब पर हुए पथराव को लेकर सुंदरनगर हिंदू जागरण मंच ने रोष व्यक्त किया है। मंच के जिला अध्यक्ष विशाल ठाकुर के नेतृत्व में बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम राहुल चौहान के माध्यम से राष्ट्रपति और राज्यपाल को इस बारे ज्ञापन...

सुंदरनगर (नितेश सैनी): पाकिस्तान में ननकाना साहिब पर हुए पथराव को लेकर सुंदरनगर हिंदू जागरण मंच ने रोष व्यक्त किया है। मंच के जिला अध्यक्ष विशाल ठाकुर के नेतृत्व में बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम राहुल चौहान के माध्यम से राष्ट्रपति और राज्यपाल को इस बारे ज्ञापन सौंपकार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मंच के अध्यक्ष विशाल ठाकुर व जिला महामंत्री रविन्द्र राणा ने संयुक्त बयान में कहा कि ननकाना साहिब गुरु नानक देव की जन्मस्थली है। भारत के सिखों और हिंदुओं के लिए यह स्थान रामजन्मभूमि के समान ही पवित्र है।

हिंदू जागरण मंच ने मांग की है कि भारत सरकार पाकिस्तान को चेतावनी दे कि वह दोषियों को तुरंत सजा दे और ननकाना साहिब व सिख भाई-बहनों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी ले। इस अवसर पर मंच के जिला महामंत्री रविंद्र राणा, युवा आयाम प्रमुख सूरज सेन, बिट्टू ठाकुर, पारस सेन, सरदार मनदीप सिंह, अभिषेक डोगरा, विक्रांत राणा, प्रवेश राणा, पवन कुमार, राजेन्द्र सिंह, त्रिलोक सिंह, हितेंद्र, नरेंद्र कश्यप, हर्ष सूद और अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!