मंडी जिला के पराशर, कोटाधार और बुरांह में बनेंगे हैलीपैड

Edited By Rajneesh Himalian, Updated: 31 Mar, 2021 12:12 PM

helipad to be built in parashar kota dhar and buranh of mandi district

मंडी जिला के पर्यटन स्थल पराशर सहित कोटाधार और बुरांह में हैलीपैड का निर्माण किया जाएगा।

मंडी (रजनीश) : मंडी जिला के पर्यटन स्थल पराशर सहित कोटाधार और बुरांह में हैलीपैड का निर्माण किया जाएगा। इन तीनों हैलीपैड के निर्माण के लिए पर्यटन विभाग ने बजट की पहली किस्त भी जारी कर दी है। यहीं नहीं तीनों हैलीपैड के बनने के बाद इन्हें प्रदेश सरकार की हैली टैक्सी योजना के साथ भी जोड़ा जाएगा। पहला हैलीपैड पराशर में बनाया जाएगा, जबकि दूसरा हैलीपैड द्रंग विधानसभा क्षेत्र के पनारसा के कोटाधार में बनाया जाएगा। इसके अलावा तीसरा हैलीपैड बालीचौकी विकास खंड के बुरांह में बनाया जाएगा।
जिला पर्यटन अधिकारी ने पंकज शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों इन तीनाें स्थलों पर हैलीपैड निर्माण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा गठित तकनीकी कमेटी द्वारा निरीक्षण किया था। तकनीकी कमेटी ने निरीक्षण के दौरान इन तीनों स्थलों को उपयुक्त पाया था। इसके बाद इनके निर्माण के लिए विभाग द्वारा औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद इनके निर्माण के लिए 50-50 लाख रुपए की राशि जारी कर दी है। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग मंडी के उपनिदेशक ने बताया कि मंडी जिला के 3 स्थानों पर हैलीपैड का निर्माण किया जाएगा। इनके निर्माण के लिए विभगा ने राशि जारी कर दी है। शीघ्र ही इन तीनों हैलीपैड के निर्माण कार्य शुरू करने के लिए संबंधित निर्देश दे दिए गए हैं। इन तीनों हैलीपैड के बनने के बाद यहां पर हैली टैक्सी सुविधा भी शुरू की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!