गर्मी से राहत पाने को इस पर्यटन स्थल पर पहुंच रहे सैलानी, बर्फ पर कर रहे अठखेलियां

Edited By Updated: 22 May, 2017 04:46 PM

heat from to get relief this tourist spot arrive tourist ice doing enjoy

कई दिनों से बर्फ के दीदार को गुलाबा की पहाड़ियों में भटकने वाले स्वदेशी-विदेशी पर्यटकों की चाह आखिर पूरी हो गई।

मनाली: कई दिनों से बर्फ के दीदार को गुलाबा की पहाड़ियों में भटकने वाले स्वदेशी-विदेशी पर्यटकों की चाह आखिर पूरी हो गई। मैदानी इलाकों की तपती-चुभती गर्मी से राहत पाने को मनाली पहुंचने वाले सैलानी मढ़ी में जमकर मौज-मस्ती कर रहे हैं। गुलाबा के आगे जाते ही बर्फ देखकर सैलानियों के अरमानों को पंख लग रहे हैं। वह बर्फ के साथ खड़े होकर फोटोग्राफी ले रहे हैं। मढ़ी में बर्फीली ढलानों पर बच्चों को फिसलता देख बड़े भी मस्ती कर रहे हैं। कोलकाता से आए अभिनव बैनर्जी और रिमा गांगुली, प्रीत, अहमदाबाद से आए बेलजी भाई और नीनाबेन तथा मुंबई से राकेश मांजरेकर और कंचन भोसले ने बताया कि मढ़ी पहुंचकर उन्हें पता चला कि आखिर क्यों दुनियाभर के लोग मनाली घूमना चाहते हैं।
PunjabKesari
PunjabKesari

मनाली के होटलों का ऑक्यूपैंसी रेट 95 फीसदी तक पहुंचा
उन्होंने कहा कि वे पहली बार मनाली आए हैं। यहां आकर वे काफी राहत महसूस कर रहे हैं। मनाली के एस.डी.एम. हेमराज बैरवा ने बताया कि प्रशासन सैलानियों को पूरी तरह से सहयोग कर रहा है। उधर, मैदानी इलाकों में स्कूली बच्चों को छुट्टियां पड़ने तथा वहां का मौसम गर्म हो जाने के चलते भारी तादाद में सैलानी मनाली का रुख कर रहे हैं। इस समय मनाली के होटलों का ऑक्यूपैंसी रेट 95 फीसदी तक पहुंच गया है। कुछ लोगों ने महीनों पहले होटलों में ऑनलाइन बुकिंग करवा रखी है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!