Edited By Vijay, Updated: 28 Nov, 2021 11:14 PM

बैजनाथ हलके की धानग पंचायत के गांव बडुआं के निवासी हरजीत कुमार के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। मार्शल आर्ट के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हरजीत ने इंडियन कॉम्बैट लीग में फ्लाईवेट में ओडिशा के खिलाड़ी को सबमिशन नॉकआऊट करके गोल्ड मैडल जीता।
पपरोला (ब्यूरो): बैजनाथ हलके की धानग पंचायत के गांव बडुआं के निवासी हरजीत कुमार के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। मार्शल आर्ट के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हरजीत ने इंडियन कॉम्बैट लीग में फ्लाईवेट में ओडिशा के खिलाड़ी को सबमिशन नॉकआऊट करके गोल्ड मैडल जीता। इस उपलब्धि के बाद हरजीत ने बैजनाथ व प्रदेश का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि इंडियन कॉम्बैट लीग का आयोजन मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश में 27 व 28 नवम्बर को हुआ, जिसमें ऑल इंडिया मिक्स मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन के कमिश्नर यशपाल कलसी, आर. मनन दत्ता, याकूब व आरके भारत मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here