कश्मीर के पूंछ में हमीरपुर का जवान शहीद

Edited By prashant sharma, Updated: 24 Jul, 2021 12:15 PM

hamirpur jawan martyred in poonch of kashmir

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर माइन ब्लास्ट के दौरान हिमाचल के हमीरपुर जिले का निवासी एक 27 वर्षीय जवान शहीद हो गया है। जवान के शहीद होने के संबंध में जिला प्रशासन को फोन के माध्यम से जानकारी मिली है।

हमीरपुर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर माइन ब्लास्ट के दौरान हिमाचल के हमीरपुर जिले का निवासी एक 27 वर्षीय जवान शहीद हो गया है। जवान के शहीद होने के संबंध में जिला प्रशासन को फोन के माध्यम से जानकारी मिली है। जानकारी के अनुसार, शनिवार को पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास माइन ब्लास्ट हुआ था। इसमें 27 वर्षीय जवान कमल वैद्य शहीद हो गया था। कमल हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के रहने वाले थे। डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने बताया कि फोन के जरिये सूचना मिली है और जानकारी जुटाई जा रही है। 
PunjabKesari
कमल के शहीद होने की सूचना मिलने के बाद उनके गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। अभी कुछ माह पहले ही कमल की सगाई हुई थी और अक्टूबर माह में शादी तय हुई थी। कमलदेव के परिवार में उनके पिता मदनलाल दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं तथा माता वनीता देवी गृहणी है। कमल के बड़े भाई देवेंद्र कुमार ने होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा किया है तथा घर पर ही है। दो बहनें इंदूबाला व शशिबाला हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। शहीद कमलदेव को गाने का भी काफी शौक था व वह अक्सर कार्यक्रमों में अपनी आवाज का जादू बिखेरते थे। वर्ष 2015 में हमीरपुर में 15 डोगरा में भर्ती हुए थे। पहली से दसवीं की पढ़ाई लुद्दर महादेव स्कूल में हुई, जबकि जमा दो तक की पढ़ाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोरंज में हुई। काॅलेज में दाखिला लिया था, लेकिन इस दौरान वह सेना भी भर्ती हो गए थे। 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!