Edited By Vijay, Updated: 06 Mar, 2021 03:55 PM

कांगड़ा में स्थापित की गई आधी-अधूरी सीयू का पूरी तरह से भगवाकरण हो गया है और आज के समय में यह शिक्षण संस्थान पूरी तरह से राजनीति का अखाड़ा बनकर रह गया है। यह बात पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने शनिवार को कांगड़ा में पत्रकार वार्ता में कही। इस मौके...
कांगड़ा (अविनाश): कांगड़ा में स्थापित की गई आधी-अधूरी सीयू का पूरी तरह से भगवाकरण हो गया है और आज के समय में यह शिक्षण संस्थान पूरी तरह से राजनीति का अखाड़ा बनकर रह गया है। यह बात पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने शनिवार को कांगड़ा में पत्रकार वार्ता में कही। इस मौके पर पूर्व मंत्री ने केंद्रीय विश्वविद्यालय में की जा रही शिक्षकों और अन्य स्टाफ की नियुक्यिों पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि सीयू में कई शिक्षकों और अन्य स्टाफ की नियुक्तियों में अनियमितताएं बरती गईं हैं, जिसकी प्रदेश और केंद्र सरकार को जांच करनी चाहिए।
उन्होंने मांग की कि इन नियुक्तियों की सीबीआई और ज्यूडिशियल जांच की जाए ताकि सच जनता के सामने आ सके। उन्होंने केंद्र के एमएचआरडी मंत्री से मांग की कि इन नियुक्यिों में हुईं अनियमितताओं की जल्द जांच करवाई जाए और इन नियुक्तियों को रद्द किया जाए। इस अवसर पर पीसीसी सचिव अजय वर्मा व नीशू मोंगरा सहित अन्य गण्यमान्य मौजूद रहे।