न्यायाधीश संजय करोल के घर विराजमान हुए एक साथ 5 हजार 508 शालिग्राम देवतागण

Edited By Kuldeep, Updated: 04 Jun, 2024 10:42 PM

garli judge sanjay karol gods seated

सुप्रीम कोर्ट के माननीय न्यायाधीश संजय करोल मंगलवार को परिवार सहित अपने पैतृक गांव गरली पहुंचे। इस दौरान माननीय न्यायाधीश संजय करोल के साथ ही राजस्थान राज्य स्थित अजमेर से एक साथ 5 हजार 508 शालिग्राम देवतागण उनके घर विराजमान हुए हैं।

क्षेत्र में पहली बार इतने देवतागणों का परिवार पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों ने दर्शन कर जीवन किया धन्य
गरली (सन्नी):
सुप्रीम कोर्ट के माननीय न्यायाधीश संजय करोल मंगलवार को परिवार सहित अपने पैतृक गांव गरली पहुंचे। इस दौरान माननीय न्यायाधीश संजय करोल के साथ ही राजस्थान राज्य स्थित अजमेर से एक साथ 5 हजार 508 शालिग्राम देवतागण उनके घर विराजमान हुए हैं। एक साथ देवतागणों का परिवार गरली क्षेत्र में पहुंचना इलाके के लिए किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं है। पता चलते ही क्षेत्र के ग्रामीणों ने यहां पहुंचकर कर भगवान शालिग्राम के दर्शन किए। बुधवार को दिन भर भगवान शालिग्राम का परिवार भक्तों के दर्शनों के लिए यहीं विराजमान रहेगा। गुरुवार को उपरोक्त भगवान शालिग्राम का परिवार राजस्थान राज्य स्थित अजमेर में वापस चला जाएगा। माननीय न्यायाधीश संजय करोल ने बताया कि इस शालिग्राम परिवार में भगवान केशव, कृष्ण, बराह, नरसिंह, मोहनी बामन, परशुराम, राम मत्यस्य दसवां कल्की अवतार विराजमान हैं। बताते चलें कि एक साथ 5 हजार 508 शालिग्राम देवतागणों का परिवार बहुत कम देखने को मिलता है।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!